पटना में आयोजित आंचलिक पी.एम.ई.जी.पी. एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव समापन
खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023 |
पटना : खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पटना के एतिहासिक गाँधी मैदान में आंचलिक स्तरीय पी.एम.ई.जी.पी. एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023, आज समारोह पूर्वक समापन हुआ। आंचलिक पी.एम.ई.जी.पी. एवं खादी ग्रामोद्योग महोत्सव 2023 का आयोजन 22 फरवरी 2023 से किया गया था। इस दौरान लगभग रू. 3.0 करोड़ की बिक्री के आंकड़े को प्रदर्शनी ने छुआ।
समापन समारोह की अध्यक्षता डॉ. मोहम्मद हनीफ मेवाती, राज्य निदेशक, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, पटना द्वारा किया गया। समापन समारोह की शुरूआत राज्य निदेशक द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व संध्या पर प्रदर्शनी परिसर में आई हुई। महिला स्टॉल धारको, महिला सफाई कर्मियों, महिला सुरक्षा कर्मियों, उद्घोषक आदि महिलाओं को सम्मान प्रदान करने के साथ किया गया। मौके पर प्रदर्शनी में आये हुए सभी प्रतिभागियो, सहयोगियों, स्वास्थय कर्मियों आदि को राज्य निदेशक द्वारा प्रमाण-पत्र दिया गया।
होली पर्व को देखते हुए अंतिम समय तक प्रदर्शनी में काफी संख्या में लोगों को खरीदारी करते हुए देखा गया। प्रदर्शनी में आये हुए सभी स्टॉल धारकों द्वारा प्रदर्शनी में किये गये बिजली, पानी, प्रशासन, साफ-सफाई इत्यादि व्यवस्था पर खुशी जाहिर करते हुए राज्य निदेशक का आभार व्यक्त किया। साथ हीं सभी स्टॉल धारकों ने राज्य निदेशक से अनुरोध किया कि जब भी राज्य कार्यालय, पटना द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन हो तो उन्हें जरूर बुलायें। राज्य निदेशक द्वारा जिलाधिकारी, पटना, पुलिस प्रशासन, पटना नगर निगम, श्री कृष्ण स्मारक विकास समिति, पटना, बिजली विभाग, के साथ-साथ राज्य कार्यालय, पटना के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को धन्यवाद दिया गया। राज्य निदेशक ने बताया कि आज 07.03.2023 के दोपहर तक लगभग रू. 3.0 करोड़ की बिक्री के आंकड़े को प्रदर्शनी ने छुआ।
प्रदर्शनी स्थल पर राज्य निदेशक द्वारा एक क्रेता-बिक्रेता बैठक का भी आयोजन किया गया, जिसमें प्रदर्शनी में शामिल स्टॉल धारको द्वारा अपने उत्पादों के बारे में पूर्ण रूप से जानकारी दी गयी। राज्य निदेशक ने स्टॉल धारको को उनके उत्पाद को बाजार मुहैया कराने के लिए उनके उत्पादों को खादी ग्रामोद्योग भवन, पटना के साथ-साथ आयोग के सभी खादी ग्रामोद्योग भवनों में उत्पादों की बिक्री हेतु आपूर्ति करने का अनुरोध किया।
HAPPY HOLI 2023 |
आप सभी को अबीर- गुलाल रंगभरी सराबोर होली की भर खचिया बधाई एवं अनंतो शुभकामनाएँ। होली की तरह आपके जीवन में सदा ख़ुशियॉं खिलखिलाती रहे।
➖Ashok Kumar Anj
World Records Journalist, Filmstar, Screenwriter
And
CEO of Anj News Media, India
गया नगर निगम कार्यालय में श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र.से. नगर आयुक्त द्वारा गया नगर निगम के सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ होली मिलन की गई एवं हार्दिक शुभकामनाएं दी गई, नगर निगम के पदाधिकारी एवं कर्मचारी को उनके कार्यों के लिए सराहना की गई,
श्रीमति अभिलाषा शर्मा भा.प्र.से.नगर आयुक्त गया नगर निगम को नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा पितृपक्ष मेला, स्वच्छता सर्वेक्षण में बिहार में no 1 आने, लाईट हाउस के लिए किए गए कार्य, पॉल्यूशन इत्यादि में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया है,
नगर आयुक्त, अभिलाषा शर्मा |
जिस पर नगर आयुक्त द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों को इसके लिए धन्यवाद दिया गया एवं बताया गया कि इस प्रशस्ति पत्र में आपका सहयोग एवं आपके उत्कृष्ट कार्य का योगदान है
नगर आयुक्त द्वारा गया शहरवासियों को होली की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई
युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया |
LJPR के युवानेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया ने देश- प्रदेशवासियों को दी होली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ। यह वर्ष आपके लिए सुख- समृद्धि लेकर आए, ईश्वर से ऐसी कामना।
Gaya SSP message गया एसएसपी का संदेश |
GAYA BREAKING :-
BREAKING NEWS: CRIMINAL ARRESTED GAYA SSP ASHISH BHARTI’S OPINION |
– ANJ NEWS MEDIA PRESENTATION