Gehlaur, Gaya : Doctorless Dashrath Manjhi Health Center

*(Doctorless Dashrath Manjhi Health Center)*
Advertisement

*चिकित्सक विहीन दशरथ माँझी स्वास्थ्य केन्द्र*

*स्वास्थ्य केन्द्र में सेवा की जगह लटका ताला*

*सिर्फ नाम का है, काम का नहीं*

*गया : मोहड़ा प्रखंड के गेहलौर में निर्मित पर्वत पुरूष दशरथ माँझी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र केवल 2 घंटे के लिए हीं खुलती है। सुबह 10 बजे से लेकर 12 बजे तक खुलती है, जिससे मरीज़ों को चिकित्सा की सुविधा ठीक तरीक़े से नहीं मिल पा रहा है। जिससे यहां की चिकित्सा भगवान के भरोसे है। दुखद बात यह है कि यहाँ कोई चिकित्सक भी नहीं है। जिसकी वजह से दशरथ माँझी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में ताला लगा है। जिससे माऊंटेन मैन दशरथ के सपने पर पानी फिर गया है। स्वास्थ्य के प्रति उनका जो स्वप्न था, वह लचर व्यवस्था का शिकार बना हुआ है। ऐसे में क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधा नदारद है। जिससे आमजनों में भारी रोष है। अपने अथक प्रयास से पर्वत पुरूष दशरथ ने जिस सपने को साकार करने के लिए स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण करवाए, वह सेवा सत- प्रतिशत धरातल पर नहीं दिख रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लोगों ने बदहाल स्वास्थ्य केन्द्र को दुरूस्त करने की माँग की है, ताकी सुदूरवर्ती इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य चिकित्सा मिल सके। फ़िलवक्त, यह केन्द्र हाथी की दाँत की तरह दिखावटी प्रतीत हो रहा है। जो आमजनों के उम्मीद पर खरे नहीं उतर पा रहा है। सिर्फ़ नाम का है, काम का नहीं। – _AnjNewsMedia_*

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!