Meeting under the chairmanship of Commissioner TN Bondheshwari

*आयुक्त टी एन  बिंदेश्वरी की अध्यक्षता में बैठक*
Advertisement
*Meeting under the chairmanship of Commissioner TN Bondheshwari*

गया : बोधगया के बीटीएमसी के सभागार में आयुक्त मगध प्रमंडल सुश्री टी एन  बिंदेश्वरी की अध्यक्षता में बोधगया के प्रसिद्ध महाबोधि मंदिर के इर्द-गिर्द पर्यटकों की सुरक्षा, उनके सामान की सुरक्षा, बोधगया में सफाई व्यवस्था इत्यादि मुद्दों पर विचार विमर्श किये। बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार को जिलाधिकारी अभिषेक सिंह के द्वारा निर्देश दिया गया है कि बोधगया के सभी होटलों में बोधगया में पॉलीथिन का उपयोग प्रतिबंधित है, किसी भी प्रकार का ड्रोन कैमरा प्रतिबंधित है तथा मोबाइल फोन इत्यादि चीजें सुरक्षा की दृष्टिकोण से महाबोधि मंदिर परिसर में ले जाना मना है की सूचना बोधगया के सभी होटल और गेस्ट हाउस अपने यहाँ ठहरनेवाले आगन्तुकों को देना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के आलोक में उपरोक्त सभी बातों का पालन बोधगया के सभी होटल करें। जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक महोदय द्वय ने सभी होटलों को सी फॉर्म अनिवार्य रूप से भरने को भी कहा है। आयुक्त महोदया ने बिना आई डी का सत्यापन किये किसी को भी अपने यहाँ नही ठहराने के लिए सभी होटलों से कहा गया है। बैठक में सुदामा कुमार के अनुरोध पर सुजाता पुल के पश्चिमी छोर पर बहनेवाली नाली को जिलाधिकारी ने तत्काल रोकने का आदेश नगर पंचायत के प्रतिनिधि ओमप्रकाश को दिया। तथा दोनों ओर स्वच्छ भारत का बोर्ड लगाने का भी निर्देश दिया ताकि खुले में शौच पर पूर्ण पाबंदी लग सके। गाइड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार ने भी ग्लोबल नाम से चल रहे संस्था के गतिविधियों की जांच सहित अन्य मुद्दे पर अपने विचार रखे। बैठक में भंते प्रज्ञादीप ने बोधगया में मंदिर, होटल व नगर पंचायत के साथ हर महीने बैठक करने का सुझाव दिया। जिसपर जिलाधिकारी ने सदर एसडीओ सूरज कुमार सिन्हा को हर दो महीने पर मंदिर व होटल वगैरह के साथ नगर पंचायत को बीच मे रखकर बैठक करने का सुझाव दिया। बैठक में एसएसपी, राजीव मिश्रा, आईबी के ए के मिश्रा सदर एसडीओ गया सूरज कुमार सिन्हा, सचिव बीटीएमसी एन दोरजे, बोधगया होटल एसोसिएशन के महासचिव सुदामा कुमार, गाईड एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश कुमार, सीओ बोधगया शिवशंकर रॉय, वीडियो बोधगया विनोद कुमार, डीएसपी रमण चौधरी व इंस्पेक्टर बोधगया शिवकुमार महतो के अलावा मंदिर के मुख्य पुजारी  भंते चालिन्दा, ऑल इंडिया भिक्षु संघ के भंते प्रज्ञादीप तथा अन्य उपस्थित थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!