DM inaugurates state-level U-19 athletics competition

*डीएम ने की राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगित का उद्घाटन*
Advertisement
*DM inaugurates state-level U-19 athletics competition*
गया : राज्य स्तरीय विद्यालय अंडर-19 एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2018-19 का आयोजन गया कॉलेज के खेल परिसर में किया गया।जिला खेल पदाधिकारी मोहम्मद शमीम अंसारी ने पुष्पगुच्छ प्रदान कर जिलाधिकारी अभिषेक सिंह का हार्दिक अभिनंदन किया।
36 जिलों के खिलाड़ियों ने मार्च पास्ट में भाग लिया, जिलाधिकारी श्री अभिषेक सिंह ने खिलाड़ियों की सलामी ली। 

जिला खेल पदाधिकारी ने अपना स्वागत भाषण प्रस्तुत किया, उन्होंने मुख्य अतिथि, आगत अतिथियों तथा खिलाड़ियों का गया कॉलेज के खेल परिसर में इस अवसर पर पधारने के लिए उनका हार्दिक अभिनंदन किया। इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने गया जिला में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन करने के लिए राज्य सरकार के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि इस तरह से गया जिला को खेल के लिए एक प्लेटफार्म दिया गया है, उन्होंने आयोजन के समय को मौसम के अनुकूल बताया। उन्होंने कहा कि एथलेटिक्स की विधा खेल की सबसे प्राचीन विधा रही है, कहा जाता है कि यह एथेंस से शुरू हुआ। लेकिन सभी जगह इस खेल की लोकप्रियता रही है, इस खेल की विशेषता है कि इस खेल में अतिरिक्त सामग्री की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने कहा कि प्राचीन समय में किन्ही कारणों से हमारा देश एथलेटिक्स में बेहतर नहीं कर पाया, शायद जो हमारी प्रतिभाएं गांव और स्कूलों में थी, उसे ठीक तरह से चिह्नित नहीं किया जा सका। खिलाड़ियों के क्षमता का विकास नहीं हो सका, उन्हें प्रशिक्षण नहीं दिया जा सका, उन्हें जो अतिरिक्त उपकरण चाहिए थे, वह नहीं मिल पाया व सहायता नहीं मिल पाया। किंतु अब समय बदल रहा है अब हमारे समक्ष ऐसे रोल मॉडल खिलाड़ी हैं जो न केवल देश में बल्कि एशियाड और विश्व में अपना नाम रोशन कर रहे हैं। अब एथेलेटिक्स में भी लोगों को स्पोर्ट्समैन के रूप में अपना कैरियर संवारने का मौका मिल रहा है। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि आप अपने जिले के बेहतर खिलाड़ी हैं, आपको जिले से चुनकर यहां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भेजा गया है, यहां से चुनकर आप राष्ट्रीय स्तर पर जाएंगे और बिहार का नाम रोशन करेंगे। उन्होंने खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा तथा कहा कि खेल को खेल की भावना से खेला जाना चाहिए। उन्होंने विजयी खिलाड़ियों को आगे की मंजिल तय करने तथा चुके हुए खिलाड़ियों को मायूस न होने तथा आगे के अवसर का उपयोग करने को कहा। उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि वे केवल स्कूल लेवल तक या छुट्टी की अवधि की गतिविधि खेल को न समझे इसे वे अपना कैरियर के रूप में भी चुन सकते हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिह्नित कर प्रशिक्षण देकर उन्हें प्रोफेशनली प्रशिक्षित बनाने का कार्य यहां के उपस्थित कोच एवं खेल संघ के अधिकारीगण कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में अच्छे अच्छे खिलाड़ी आए हैं, जो देखने में ही फिट नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार व राज्य सरकार ऐसी बहुत सारी योजनाएं लेकर आई हैं, जिनमें खिलाड़ियों को प्रशिक्षित किया जा सके, उनका विकास किया जा सके। उन्होंने कहा कि 15 दिसंबर के पूर्व एक टैलेंट सर्च सिस्टम के माध्यम से दुर्लभ प्रतिभावान खिलाड़ियों को चिन्हित कर उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण देने की व्यवस्था की जाएगी। यह कार्यक्रम राज्यस्तरीय है लेकिन गया से भी तीन- चार खिलाड़ियों का चयन किए जाने का आश्वासन उन्होंने दिया। उन्होंने कहा कि मेरा व्यक्तिगत प्रयास है कि ऐसी व्यवस्था की जाए कि न सिर्फ राज्य स्तरीय खेल की वल्कि राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी गया में किया जा सके। उन्होंने आशा व्यक्त की कि गया अगले दो-तीन साल में यहां ऐसे आयोजन करा सकने में सक्षम होगा। उन्होंने प्रतियोगिता में भाग लेनेवाले सभी खिलाड़ियों को गया आने के लिए धन्यवाद दिया तथा प्रतियोगिता में विजयी होने वाले खिलाड़ियों को अग्रिम बधाई दी तथा चूकने वाले के लिए भी आगे बढ़ने हेतू तथा आगे के अवसरों का उपयोग करने की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब कहा जाता था कि *पढ़ोगे लिखोगे तो बनोगे नवाब, खेलोगे कूदोगे बनोगे खराब* अब जमाना बदल गया है *अब पढ़ोगे लिखोगे तो होगे अच्छे, खेलोगे कूदोगे तो होगे बहुत ही अच्छे।* उन्होंने खिलाड़ियों को कहा कि जो भी चीज वे चुने उसमें अपना तन मन लगा दें और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें। आज के परिवेश में खेल के लिए बहुत अच्छी स्थिति है, खिलाड़ियों को बहुत सी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। 20-25 साल पहले उनके जमाने में इतनी सुविधा खिलाड़ियों को नहीं दी जाती थी। इसके उपरांत जिलाधिकारी के कर कमलों से आसमान में गुब्बारा छोड़कर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। खेल प्रतियोगिता में 100 मीटर, 800 मीटर, 3000 मीटर एवं 5000 मीटर का दौड़, लोंग जंप, शॉटपुट, हैमर थ्रो,4 * 400 का रिले दौड़ * में बालक एवं बालिकाओं दोनों वर्गों में प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। इस अवसर पर उपस्थित उप निदेशक, जन संपर्क, मगध प्रमंडल नागेंद्र कुमार गुप्ता, जिला शिक्षा पदाधिकारी, मोहम्मद मुस्तफा हुसैन अंसारी, एथलेटिक्स के राष्ट्रीय शिक्षक मोहम्मद आरिफ इमाम, ओलंपिक संघ के महासचिव, मोहम्मद मोती करीमी, ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव, जितेंद्र कुमार, संतोष कुमार छोटे, खुर्शीद अख्तर को पुष्पगुच्छ प्रदान कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!