News Anj News Media- (Top News) [विक्रमगंज में हिंदू नव वर्ष उत्सव कल, तैयारी पूरी] {राज्यपाल करेंगे उद्धाटन}

 कड़ी सुरक्षा व्यवस्था,

Advertisement
जिला प्रशासन अलर्ट

रोहतास : हिंदू नव वर्ष उत्सव कल यानि 27 मार्च को काली स्थान तेंदूनी बिक्रमगंज रोहतास बिहार में आयोजित किया जाएगा।

हिंदू नव वर्ष उत्सव का उद्घाटन करेंगे सूबे बिहार के महामहिम राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर। वहीं, मुख्य वक्ता होंगे इंद्रेश कुमार वरिष्ठ प्रचारक राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ। बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। उत्सव की पूरी तैयारी कर ली गई। इस कार्यक्रम के मुख्य कर्ताधर्ता हैं जाने-माने काराकाट के क्षेत्रीय पूर्व विधायक राजेश्वर राज। इस कार्यक्रम में वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह युवा नेता चितरंजन कुमार चिंटूभईया भी शिरकत करेंगे। 

एक साक्षात्कार में अंज न्यूज मीडिया को उक्त जानकारी काराकाट के क्षेत्रीय पूर्व विधायक राजेश्वर राज ने दी। 

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!