Pind Daan | Gaya Ji Pind Daan | Devghat | श्राद्ध पक्ष के लिए सजधज रहा गयाजी

Pind Daan | Gaya Ji Pind Daan | Devghat  | श्राद्ध पक्ष के लिए सजधज रहा गयाजी - Anj News Media
Pind Daan | Gaya Ji Pind Daan | Devghat | श्राद्ध पक्ष के लिए सजधज रहा गयाजी – Anj News Media

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया)

Advertisement
श्राद्ध पक्ष के Pind Daan के लिए सजधज रहा है गयाजी। जाहिर हो Gaya Ji Pind Daan काफी मशहूर है। विष्णुपद के Devghat पर पितरों का पिंडदान किया जाता है। Pitru Paksha विश्व प्रसिद्ध मेला है। Pitru Paksha 2023 के मेले की तैयारी शुरू हो चुकी है।

ज्ञात हो श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा. प्र. से. नगर आयुक्त गया, नगर निगम द्वारा पितृपक्ष मेला क्षेत्र के पार्किंग स्थल कॉलरा अस्पताल, देवघाट, अक्षयवट, गया कॉलेज खेल परिसर, रामशिला रामकुण्ड आदि स्थानों का स्थल निरीक्षण किया गया। यह मेला सितम्बर महीने में आयोजित होती है।

Pind Daan | Gaya Ji Pind Daan | Devghat | श्राद्ध पक्ष के लिए सजधज रहा गयाजी - Anj News Media
निरीक्षण के समय गया नगर निगम के सभी उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी वार्ड निरीक्षक एवं अन्य कर्मी मौजूद थे
कॉलरा अस्पताल परिसर का निरीक्षण के क्रम में देवनंदन प्रसाद कनीय अभियंता को नाले पर अतिक्रमण कर बनाए गए बाथरूम को तोड़ने, ड्रेसिंग कराने, लेवलिंग कराने का निर्देश दिया गया, परिसर की कल से ही सफाई एवं कचरे का उठाव एवं नाला की सफाई कराने का निर्देश नोडल पदाधिकारी सफाई को दिया गया ताकि दुबारा निरीक्षण में कार्य किया हुआ पाया जाए।

देवनन्दन प्रसाद कनीय अभियंता को चांद चौरा मोड़ के आगे अहिल्याबाई रोड में कचरा पॉइंट के पास ढलाई कराने का निर्देश दिया गया। देव घाट के निरीक्षण के क्रम में देव घाट जाने वाले मार्ग पर से कचरा को हटाने एवं डस्टबिन रखने का निर्देश दिया गया।

Pind Daan | Gaya Ji Pind Daan | Devghat | श्राद्ध पक्ष के लिए सजधज रहा गयाजी - Anj News Media
देव घाट में टूटे हुए टाइल्स को मरम्मती कराने का निर्देश दिनकर प्रसाद कनीय अभियंता को दिया गया . नोडल पदाधिकारी सफाई को टाइल्स में जमे गंदगी को रगड़कर साफ करवाने, सफाई कराकर धुलवाने का निर्देश दिया गया, पी. एच. ई. डी के शौचालय एवं स्नानागार को हैंड ओवर लेने का निर्देश दिया गया ताकि नगर निगम द्वारा कराए गए रख रखाव के टेंडर से मेंटेनेंस की कारवाई की जा सकेगी, पी. एच. ई. डी द्वारा देव घाट पर पाइपलाइन हेतु बनाए गए चैंबर को उनसे समन्वय स्थापित कर स्लैब से ढकवाने का निर्देश दिया गया।

नोडल अधिकारी प्रकाश व्यवस्था को सभी लाइटों की जांच कराकर कार्यरत कराने एवं झुक गए पोल को सीधा कराने का निर्देश दिया गया , सूर्यकुण्ड तालाब के निरीक्षण के क्रम में पानी की सफाई हेतु पी. एच. ई. डी से समन्वय स्थापित कर मशीन से पानी को साफ कराने का निर्देश दिया गया, नोडल पदाधिकारी सफाई को झाड़ी, पेड़ की टहनी को कटवाने एवं नियमित सफाई कराने का निर्देश दिया गया, खराब हुए पेंटिंग को सही करने एवं पेंट करने का निर्देश दिया गया।

Pind Daan | Gaya Ji Pind Daan | Devghat | श्राद्ध पक्ष के लिए सजधज रहा गयाजी - Anj News Media
नगर प्रबंधक को टीम द्वारा आवारा पशुओं को पकड़कर रखने एवं इसके लिए पितृपक्ष मेला क्षेत्र के सफाई वाहनों पर पशु पालकों को अपने पशुओं को बांध कर रखने एवं यैसा नही करने पर दंड शुल्क लगाने एवं प्राथमिकी दर्ज करने संबंधी प्रचार प्रसार कराने का निर्देश दिया गया। अक्षय वट के निरीक्षण के क्रम में किशोर प्रसाद कनीय अभियंता को अक्षय वट में टूटे टाइल्स, शौचालय आदि के मरमती कराने का निर्देश दिया गया, टाइल्स में लगी गंदगी को रगड़कर साफ कराने का निर्देश दिया गया, प्याऊ में नल लगाने एवं सभी लाइटों की जांच कर कार्यरत कराने का निर्देश दिया गया।

सभी कनीय अभियंता को निर्देशित कार्यों का एस्टीमेट तैयार कर जल्द प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया, आवश्यक जगहों पर मिनी हाईमास्ट लगाने हेतु प्रकाल्लन एवं प्रस्ताव तैयार कर आगामी बोर्ड की बैठक में रखने हेतु बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया। गया कॉलेज खेल परिसर के निरीक्षण के क्रम में जल जमाव नही हो, इसके लिए लेवलिंग कराने एवं स्टोन डस्ट गिरवाने का निर्देश दिया, साफ सफाई कराने का निर्देश दिया गया।

Pind Daan | Gaya Ji Pind Daan | Devghat | श्राद्ध पक्ष के लिए सजधज रहा गयाजी - Anj News Media
रामकुंड के निरीक्षण के क्रम में पाया गया की रामकुंड की पानी गंदा है, वहां पर पी. एच. ई. डी द्वारा पंपिंग कर पानी को निकालकर पानी डाला जाता है परंतु उनके द्वारा पंप चालू नहीं कराया जाता है, नोडल पदाधिकारी सफाई को पीएचईडी से समन्वय स्थापित कर पानी की सफाई कराने का निर्देश दिया गया। सुबोध कुमार सिंह कनीय अभियंता को टूटे हुए टाइल्स, नाली की मारमती, टूटे हुए रेलिंग के स्थान पर स्टील का रेलिंग लगाने का निर्देश दिया गया, रामकुंड एवं रामशिला मंदिर के आस पास अच्छी तरह से सफाई कराने का निर्देश दिया गया, नाला पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाने का निर्देश दिया गया।

नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा दिघी तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का स्थल निरीक्षण किया गया, दिघी तालाब का सौदार्यीकरण कार्य बुडको द्वारा कराया जा रहा है। निरीक्षण के समय कार्यपालक अभियंता, बुडको एवं गया नगर निगम के सहायक अभियंता एवं वार्ड नं 37 की वार्ड पार्षद श्रीमती सारिका वर्मा मौजूद थे।

कार्यपालक अभियंता बुडको द्वारा बताया गया कि दिघी तालाब का सौदर्यीकरण का कार्य दो पार्ट में है, एक पार्ट का निविदा कराकर कार्य पूर्ण कराया गया है, दूसरे पार्ट का अभी कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है निर्देश दिया गया की अविलंब निविदा कर प्राकल्लन के अनुसार कार्य कराएं।
ताकि नगर निगम द्वारा हैंड ओवर लेकर रख रखाव किया जा सकेगा एवं नागरिकों के लिए बोटिंग की भी व्यवस्था कराई जाएगी| कार्यपालक अभियंता बुडको को खराब पड़े लाइट्स को ठीक कराने का निर्देश दिया गया।

नोडल पदाधिकारी सफाई को तालाब के इर्द गिर्द गंदगी को सफाई कराने का निर्देश दिया गया। सिविल कोर्ट रोड में नाली नहीं रहने से गंदा पानी तालाब में जा रहा है,इसके लिए कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता नगर निगम को नाली का निर्माण कराने हेतु प्राकल्लन बनाने का निर्देश दिया गया, उक्त नाली को पूर्व से बने नाली में मिलाने का निर्देश दिया गया। तालाब के आस पास अतिक्रमण कर स्ट्रक्चर का निर्माण कर लिया गया है इसके लिए नगर प्रबंधक एवं कनीय अभियंता को संबंधित को नोटिस कर अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया।

तालाब के आस पास जो खटाल लगाए गए हैं उसे हटाने हेतु टीम गठित किया गया है,यदि फिर भी किसी के द्वारा बार बार खटाल लगाया जाता है तो प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया।

नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा दिए गए निर्देश एवं गठित किए गए टीम द्वारा आज दिनांक 17.7.23 को देवघाट एवं पितृपक्ष मेला क्षेत्र से आवारा पशुओं को पकड़ने का अभियान प्रारंभ किया गया। पितृपक्ष मेला को ध्यान में रखते हुए अभी से ही मेला क्षेत्र एवं गया नगर निगम क्षेत्र के महत्वपूर्ण पथों से आवारा घूम रहे गाय एवं बकरियों को पकड़ने का अभियान चलाया जा रहा है।

इसके लिए गया नगर निगम द्वारा पशु पालकों को अपने पशुओं को अपने गौशाला में बांध कर रखने का प्रचार प्रसार कराया जा रहा है, यदि किसी पशु द्वारा नागरिकों को कोई क्षति पहुंचाई जाती है तो पशु पालकों पर प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी।

नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा आगामी मुहर्रम पर्व को ध्यान में रखते हुए करबला एवं इसके आस पास स्थल का स्थल निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय गया नगर निगम के सभी उप नगर आयुक्त, नगर प्रबंधक, सभी सहायक अभियंता, सभी कनीय अभियंता, सभी वार्ड निरीक्षक अन्य कर्मी एवं वार्ड संख्या 06 के पार्षद प्रतिनिधि एवं करबला के व्यवस्थापक मौजूद थे।

मुहर्रम पर्व के अवसर पर लगने वाले अत्यधिक भींड के मद्देनजर सफाई, चुना, ब्लीचिंग का छिड़काव पेयजल एवं प्रकाश व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया, मुहर्रम पर्व दिनांक 26.7.23 से 30.7.23 तक मनाई जाएगी अतः बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता को प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया
शौचालय के लिए जगह चिन्हित करने का निर्देश बिनोद प्रसाद सहायक अभियंता को दिया गया, करबला के पास दो स्थानों पर पानी टैंकर एवं आवश्यकतानुसार मोबाइल टॉयलेट भी रखवाने का निर्देश दिया गया।

संबंधित कनीय अभियंता एवं सहायक अभियंता को ताजिया के जुलूस वाले मार्गों पर गड्ढे को भरने एवं नाली के टूटे हुए स्लैब एवं चैंबर को भी मरमती कराने का निर्देश दिया गया।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!