गया, (अंज न्यूज़ मीडिया) सूबे बिहार के गया जिले में PM Kisan Status इस तरह का रहा। किसानों में खासा उत्साह झलकी। वे बेहद खुश नजर आये।

जाहिर हो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में एक साथ एक लाख पच्चीस हजार किसान समृद्धि केंद्र का उद्घाटन और PM Kisan Samman Nidhi Yojana (पीएम किसान सम्मान निधि योजना) के तहत 8 करोड़ से अधिक लोगों के खाते में सत्रह हजार करोड़ से भी अधिक की राशि का स्थानांतरण और वर्चुअल माध्यम से देश के लाखों किसान समृद्धि केंद्रों पर एलइडी स्क्रीन टेलीविजन और प्रोजेक्टर के माध्यम से आम किसान जनों ने विभिन्न केंद्रों पर एकत्रित होकर प्रधानमंत्री का संबोधन सुना।
कुजाप हनुमान चौकी में किसान समृद्धि केंद्र पर किसानों ने PM Modi का उद्बोधन का सीधा लाइव सुनने के लिए बड़े पैमाने पर जुटे थे। प्रोजेक्टर द्वारा किसान हित में किया जा रहा उद्बोधन को किसानों तक पहुँचाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में जिला भाजपा उपाध्यक्ष द्वारा मोदी द्वारा किसान हित में किए जा रहे कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला। उपस्थित सभी किसान Modi के News प्रसारण में शामिल रहकर उनके विचारों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। इस प्रोग्राम में जिला ओबीसी मोर्चा भाजपा अध्यक्ष, कृषि वैज्ञानिक सहित सैकड़ों किसान उपस्थित थे।