Rohit became the national vice president of the youth wing of Lok Janshakti Party

लोक जनशक्ति पार्टी के युवा विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रोहित
Advertisement

पार्टी ने उन्हें दिया झारखंड का प्रभार भी 

दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के युवा विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाए गए रोहित कुमार उर्फ टिंकु।

उन्हें उनके बेहतर कार्य से पार्टी को मजबूती मिलेगी हीं, संगठन भी ताक़तवर होगा। यही ज़िम्मेवारी उन्हें पार्टी की ओर से दी गई है।

इस बार उन्हें झारखंड का प्रभारी का भी ज़िम्मा सौंपा गया है। ताकी झारखंड में भी पार्टी का मजबूती प्रदान कर सकें।

इसी उम्मीद और भरोसे के साथ पार्टी उन पर भरोसा जताते हुए बड़ी ज़िम्मेवारी दी है।

जाहिर हो इससे पूर्व युवा नेता रोहित लोक जनशक्ति पार्टी के युवा विंग के राष्ट्रीय महासचिव रह चुके हैं। उन्होंने पूरी कर्तव्यता, निष्ठा के साथ उस ज़िम्मेवारी को निभाया।

 उसी का परिणाम है कि आज उन्हें लोक जनशक्ति पार्टी के युवा विंग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया गया है।

पार्टी के इस मनोनयन को स्वीकार कर पार्टी के नेता सह सांसद चिराग पासवान से भेंट कर उनसे आशीर्वाद लिया। सांसद चिराग ने नव नियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित कुमार को असीम बधाई एवं शुभकामनाएँ दिया। 

सांसद श्री चिराग ने रोहित पर अटूट भरोसा जताते हुए कहा कि युवा विंग के युवा कर्मठ साथी रोहित के सहयोग से पार्टी और भी मजबूत होगी। ऐसी उम्मीद है।

वहीं उनके इस मनोनयन की ख़बर सुन कर बिहार तथा झारखंड के शुभचिंतकों ने भाई रोहित को असीम शुभकामनाएँ दी है।

इस मौके पर एलजेपी के युवा विंग के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने रोहित कुमार ने कहा कि पार्टी की ओर से हमें जो ज़िम्मेवारी मिली है उस पर पूरी तरह से खरे उतरने का प्रयास करूँगा ताकी पार्टी और भी मजबूत हो सके।



➖Presentation By Anj News Media

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!