Sarkari Yojana Guru | Gaya DM | डीएम को मिली शिकायत

Sarkari Yojana Guru | Gaya DM |  डीएम को मिली शिकायत - Anj News Media
Sarkari Yojana Guru | Gaya DM | डीएम को मिली शिकायत – Anj News Media

गया, (अंज न्यूज़ मीडिया)

Advertisement
गया ज़िले में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के Sarkari Yojana Guru हैं Gaya डीएम।  विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी उन्होंने ज़िले के जनप्रतिनिधियों से लिया। जिसके माध्यम से गया ज़िले का चहुंमुखी उत्थान होगा। गया डीएम थियागराजन ने ज़िले के विकास के लिए सक्रिय भूमिका अदा कर रहे हैं। वह पहल बेहद सराहनीय है।

इसी कड़ी में गया सांसद ने भी अपनी राय रखी। जाहिर हो जिला स्तरीय समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (DISHA) की बैठक हुई। जिसमें विभिन्न केंद्रीय योजनाओं एवं केंद्र की सहायता से संचालित राजकीय योजनाओं की समीक्षा की गई। बैठक में सांसद, विधायक, विधान पार्षद, ज़िला परिषद अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिनिधि शिरकत किया।

डीएम ने गया ज़िले के उत्थान के लिए सकारात्मक सोच रखते हैं। दिशा की बैठक में मुख्य रूप से जिला में सड़कों की स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, वन विभाग की भूमि पर सड़क निर्माण एवं मरम्मत कार्य, वन समिति का गठन, खनन, शिक्षा, स्वास्थ्य, धान अधिप्राप्ति, कृषि के तहत जल छाजन योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, सामुदायिक शौचालय का निर्माण एवं रखरखाव, मनरेगा सहित अन्य महत्वपूर्ण एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विचार मंथन किया गया।

Sarkari Yojana Guru | Gaya DM | डीएम को मिली शिकायत - Anj News Media
बैठक में ग्रामीण कार्य विभाग टिकारी, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता आरoडब्ल्यूoडीo सहित अन्य पथों के निर्माण एवं रखरखाव पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से बाराचट्टी, मोहनपुर, शेरघाटी, गुरुआ, परैया क्षेत्र की ग्रामीण सड़कों के निर्माण एवं मरम्मती पर जोर दिया गया। बाराचट्टी से बलथर सड़क, मोहनपुर से बाराचट्टी सड़क, मंझार से गुरारू सड़क, बरहा से अनबरन सलैया सड़क खराब है। उसे मरम्मत एवं निर्माण की आवश्कयता है। उन्होंने बताया कि डांगरा बाजार हेमजापुर में लगभग 7 से 8 गांव केवल 4 किलोमीटर सड़क जर्जर रहने के कारण उक्त गांव प्रभावित है। उन्होंने संबंधित अभियंता को कहा कि उक्त सड़क का भौतिक निरीक्षण करते हुए अतिशीघ्र सड़क निर्माण करावें।

सांसद औरंगाबाद ने बताया कि कोच प्रखंड के अमवाकुर्ती में लगभग 1.5 किलोमीटर सड़क निर्माण वंचित है। जिसके कारण 12 गांव का कनेक्टिविटी नहीं है। केवल 1.5 किलोमीटर का पैच बन जाने से 12 गांव लाभान्वित होगा। वजीरगंज विधायक ने बताया कि वर्ष 2020 में लगभग 7 से 8 सड़क का टेंडर हुआ था परंतु अब तक उन सड़कों में कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है जिला पदाधिकारी ने संबंधित अभियंता को निर्देश दिया कि उक्त सड़कों के वर्तमान स्थिति के संबंध में प्रतिवेदन उपलब्ध करावे।

विधायक टिकारी ने बताया कि पिछले 6 माह पहले कुछ सड़कों का टेंडर कार्य पूर्ण हुआ था परंतु अब तक कार्य प्रारंभ नहीं किया गया है। जिला पदाधिकारी में सभी ग्रामीण कार्य विभाग के अभियंता को निर्देश दिया कि बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा विभिन्न सड़को के उठाए गए मामलों पर तुरंत संज्ञान लें, साथ ही अंडर मेंटेनेंस वाली सड़कों को संवेदक लगातार मरम्मत करें या सुनिश्चित कराएं। इसके साथ ही जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों, सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण गुणवत्तापूर्ण तरीके से करने का निर्देश दिया।

गुरुआ भरौदा बाजार में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नियमित तौर पर संचालन नहीं करने की शिकायत की गई। इस पर जिला पदाधिकारी ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्वयं संबंधित अस्पताल का निरीक्षण करें। इसी प्रकार परैया में बने नए स्वास्थ्य उप केंद्र में निर्माण में प्रयोग किए गए मटेरियल की गुणवत्ता संतोषजनक नहीं रहने की शिकायत की गई। इस पर जिला पदाधिकारी ने डीपीएम स्वास्थ्य को निर्देश दिया कि किसी दूसरे विभाग के अभियंता के माध्यम से उप स्वास्थ्य केंद्र का जांच करवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में आपत्ति जताई कि अनुमंडलीय अस्पताल में अल्ट्रासाउंड मशीन रहने के उपरांत भी मरीजों को लाभ नहीं दिया जा रहा है। इस पर जिला पदाधिकारी ने बताया कि वर्तमान समय में गया जिला में कोई भी रेडियोलॉजिस्ट के चिकित्सक पदस्थापित नहीं है परन्तु सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया है कि सभी अनुमंडलीय अस्पताल में पदस्थापित डायग्नोलॉजिस्ट चिकित्सक को अल्ट्रासाउंड मशीन ऑपरेट के लिए ट्रेनिंग देते हुए उनसे अल्ट्रासाउंड की सेवा मरीजों को दिलवाना सुनिश्चित करें।

बैठक में जिला पदाधिकारी को अवगत कराया कि कृषि फीडर में मात्र 3 से 4 घंटे ही बिजली दी जा रही है इसे बढ़ाकर कम से कम 8 से 12 घंटा की जाने की आवश्यकता है इस पर जिला पदाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता बिजली विभाग को अनुपालन करने का निर्देश दिए। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में जर्जर बिजली के तार रहने के कारण निरंतर बिजली सप्लाई नहीं मिल पाती है जर्जर तारों का बदलाव अति आवश्यक है।

बैठक में पेयजल के समीक्षा के दौरान विधायक बेलागंज ने बताया कि जगन्नाथपुर बेला में बोरिंग फेल होने की बात कही इस पर जिला पदाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता पीएचडी को निर्देश दिया कि अभिलंब बोरिंग को ठीक करवाना सुनिश्चित करें। रामबीघा बेलागंज से सिंघौल तक सड़क खराब है, उसे बनवाने की आवश्यकता है। उसी प्रकार कोच प्रखंड के कोरापुट पंचायत में पिछले महीनों से नल जल योजना तकनीकी खराबी से बंद है इसे अविलंब ठीक करवाने का निर्देश दिए। संडा गांव के वार्ड 08 में पानी की समस्या बताई गई। नगर प्रखंड के घुतिया पंचायत के दुहरी गाव में बिजली सप्लाई की कमी है तथा लो वोल्टेज की समस्या है, उसे निराकरण करवाने को कहा।

बैठक में सांसद, गया ने कहा कि पूर्व की जो बैठक आयोजित हुई है उसकी अनुपालन गंभीरता से कराएं। उन्होंने कहा कि सरकार के महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन हरियाली योजना है। इस योजना के तहत गया जिला काफी उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि ज़िले के पहाड़ी क्षेत्र वहां वर्षा के पानी को संचय हेतु यदि उस तालाब को पहाड़ के पानी से जोड़ा जाए तो कई टोलो/ प्रखंड के लोगों को पेयजल की समस्या काफी हद तक दूर हो जाएगी। उन्होंने जिला पदाधिकारी तथा लघु सिंचाई विभाग से अनुरोध किया कि तालाब के जीर्णोद्धार तथा तालाब में पानी पहुंचाने हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य करें।

सांसद द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन, शिक्षा, स्वास्थ्य, एलडब्लूई, जिले में रोशनी योजना, आकांक्षी जिला में किए गए कार्यों से संबंधित मामलों पर विमर्श किया गया। उन्होंने कहा कि आपसी समन्वय के अभाव में कुछ सड़कें का निर्माण में बाधा आ रही है। इसके लिए वन विभाग के पदाधिकारी, उप विकास आयुक्त तथा संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी आपस में बैठकर मामलों का निष्पादन करते हुए छूटे हुए कच्ची सड़कों को बनवाने का कार्य करें ताकि आमजनों को सहूलियत एवं जनसुविधा मिल सके।

बैठक में जल जीवन हरियाली योजना के समीक्षा के दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि इस वर्ष 1000 से ऊपर आहार, पोखर, चेक डैम का निर्माण करवाया जा रहा है। जिससे जिले में भूगर्भ जल स्तर बरकरार रहेगा। जल जीवन हरियाली के तहत मनरेगा के माध्यम से सार्वजनिक चापाकल के समीप शोकपिट का निर्माण करवाया जा रहा है। जिले के 200 से ऊपर उच्च विद्यालयों में मनरेगा के माध्यम से बाउंड्री वाल करवाया जा रहा है। सभी प्रखंडों में 1-1 खेल मैदान निर्माण मनरेगा के माध्यम से करवाया जा रहा है। जिसमें वर्तमान समय में 6 प्रखंड में कार्य प्रारंभ है, शेष प्रखंडों में प्राक्कलन तैयार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!