गया, 19 अगस्त 2023 (अंज न्यूज़ मीडिया) SSP Gaya आशीष भारती की पहल से अपराधियों में हड़कंप। उनकी गाइडलाइन पर रोज अपराधियों की हो रही है गिरफ्तारी।
SSP Gaya | अपराधियों में हड़कंप ! क्राइम हो रहा कंट्रोल



SSP Gaya ! इस क्रम में 17.08.2023
01. विष्णुपद थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त करण यादव, पे0 दुर्गा यादव, सा0 माड़नपुर, थाना विष्णुपद, जिला गया को 0.375 लीटर विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में विष्णुपद थाना काण्ड संख्या 220/23, दिनांक 17.08.2023, धारा (30) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
02. शेरघाटी थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के सूचना पर अभियुक्त सोनु चौधरी, पे0 स्व0 शिवनन्दन चौधरी, सा0 बेलडिह, थाना शेरघाटी, जिला गया को 18 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में शेरघाटी थाना काण्ड संख्या 898/23, दिनांक 17.08.2023, धारा (30) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
03. टनकुप्पा थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर अभियुक्त 45 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। इस संबंध में टनकुप्पा थाना काण्ड संख्या 158/23, दिनांक 17.08.2023, धारा (30) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
04. इमामगंज थानान्तर्गत अवैध शराब की बिक्री करने के आसूचना पर 08 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। इस संबंध में इमामगंज थाना काण्ड संख्या 223/23, दिनांक 17.08.2023, धारा (30) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद संसोधित अधिनियम 2018 दर्ज कर अग्रतर कारवाई की जा रही है।
गया पुलिस द्वारा जिला में अवैध खनन परिवहन तथा ओवरलोडिंग पर पूर्णतः रोकथाम लगाने हेतु लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। सभी पुलिस पदाधिकारियों को लगातार अवैध खनन एवं ओवरलोडिंग में संलिप्त खनन माफियाओं के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है।

SSP Gaya ! इसी क्रम में 17.08.2023
01. मगध मेडिकल थाना क्षेत्र में खनन माफियों के द्वारा चोरी छुपे अवैध खनन कर अवैध रूप से बालू ले जाया जा रहा था। इस सूचना का सत्यापन एवं त्वरित कार्रवाई हेतु मगध मेडिकल थाना को निर्देशित किया गया। इस संबंध में मगध मेडिकल थाना द्वारा छापामारी कर अवैध बालू लदा 09 टैªक्टर बरामद किया गया।
इस संबंध में मगध मेडिकल थाना कांड सं0 373/23, दिनांक 17.08.2023, धारा 379/411 भा0द0वि0 एवं 56(1)(2) बिहार सनुदान खनिज खनन परिवहन एवं भंडारण अधिनियम 2019 एवं पर्यावरण संरक्षण अधिनियम 1986 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
