{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA

{2023 LIVE TOP NEWS}

बिहार जाति आधारित गणना 2023

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम

गया : बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण का कार्य दिनांक 15 अप्रैल 2023 से 15 मई 2023 तक की अवधि में निर्धारित है।

उक्त परिपेक्ष्य में गया जिला अंतर्गत सभी चार्जों के फील्ड ट्रेनरो/ आईटी सहायकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया में आज जिलाधिकारी डॉ त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। 

Advertisement

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
बिहार जाति आधारित गणना 2023

प्रशिक्षण में फील्ड ट्रेनरो/ आईटी सहायकों को बिहार जाति आधारित गणना 2022 के द्वितीय चरण में सामान्य प्रावधान एवं प्रक्रिया/ दोहरी गणना/ जाति सूची और विकल्प कोड इत्यादि के संबंध में विस्तार रूप से जानकारी प्रदान की गई।

जिला पदाधिकारी ने प्रशिक्षण में भाग लेने वाले सभी फील्ड ट्रेनरो/ आईटी सहायकों को कहा कि पूरी ईमानदारी के साथ अपने अधीनस्थ एलिमिनेटर तथा सुपरवाइजर को जानकारी उपलब्ध कराते हुए जाति गणना का कार्य पूर्ण करावे।

सभी चार्ज पदाधिकारी को मोबाइल रिचार्ज से संबंधित पैसा दे दिया गया है। जाति गणना के दौरान कुल 17 बिंदु निर्धारित किए गए हैं, जिसकी जानकारी परिवार के हर व्यक्ति से ली जानी आवश्यक है। 

पूरे अच्छे प्रदर्शित रूप से परिवार के सभी सदस्यों का विस्तृत जानकारी एलिमिनेशन द्वारा लिया जाएगा। 

मोबाइल ऐप के माध्यम से डाटा को फीड किया जाएगा तथा चार्ज ऑफिसर उसे अप्रूवल करते हुए पोर्टल पर सबमिट करेंगे। 

फील्ड के घर घर सर्वे में सामान्य तौर पर जो भी जानकारी दी जाएगी, उसे जरूर भरे।

फील्ड ट्रेनरो/ आईटी सहायकों को आज दिन भर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता मनोज कुमार, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा, वरीय उप समाहर्ता अमित राजन वरीय उप समाहर्ता अमरेश कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह का निरीक्षण

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
निरीक्षण : DM डॉ त्यागराजन

गया जिलाधिकारी द्वारा आज महाबोधि सांस्कृतिक केंद्र बोधगया के बगल में निर्माणाधीन राजकीय अतिथि गृह का निरीक्षण किया।

उन्होंने निर्माण कार्य कर रहे एजेंसी को निर्देश दिया कि मई 2023 के अंत तक कार्य पूर्ण करवाना सुनिश्चित करे। 

वर्तमान स्थिति के संबंध में जानकारी लेने पर एजेंसी के पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि कुल 7 मंजिला राज्य अतिथि गृह बनाया जा रहा है। उन्होंने घूम घर जायजा लेते हुए जानकारी भी लिया।

उन्होंने कमरों, बाथरूम, स्नानागार, बिजली, फर्नीचर, टाइल्स, अन्य सामग्री का भी अवलोकन किया। 

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
सामग्री की क्वालिटी भी उच्चतम रहे : DM

उन्होंने निर्देश किया कि मानक के अनुरूप कार्य करे। सामग्री की क्वालिटी भी उच्चतम रहे यह सुनिश्चित कराए। 

इसके साथ निर्माणाधीन स्विमिंग पूल भी निरीक्षण किया। कार्य मे तेजी लाने का निर्देश दिया। 

उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया कि महाबोधि संस्कृति केंद्र के पीछे का रास्ता एवं राज्य अतिथि गृह के पीछे से जोड़ते हुए साइंस सिटी के पीछे का पार्ट मिलता है, उन स्थानों पर पेवर ब्लॉक बिछाते हुए पाथवे निर्माण करवाने का निर्देश दिया। साथ ही साथ प्रस्तावित नाला का निर्माण में तेजी लाने को कहा।

सांसद ने सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम पर मखदुमपुर स्टेशन का नामकरण करने की मांग की

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
सांसद चंदेश्वर प्रसाद

Delhi : पार्लियामेंट में सांसद चंदेश्वर प्रसाद ने नियम 377 के तहत सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम पर मखदुमपुर स्टेशन का नामकरण करने की मांग की।

सांसद का वक्तव्य निम्नलिखित है:- 

“सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम पर मखदुमपुर स्टेशन का नामकरण के संबंध में।

प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व सांसद एवं पूर्व मंत्री सुखदेव प्रसाद वर्मा मेरे संसदीय क्षेत्र जहानाबाद के अंतर्गत सुगांव के रहने वाले थे। 

मखदुमपुर में सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम पर एक रेफरल अस्पताल बिहार सरकार के द्वारा बनाया गया है। 

केंद्र सरकार के द्वारा भी उनके सम्मान में कुछ किया जाना चाहिए। पूर्व मध्य रेल अंतर्गत दानापुर मंडल के पटना  गया रेल खंड पर स्थित मखदुमपुर रेलवे स्टेशन है।

मुगलसराय स्टेशन आज दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन है। नवंबर 2021 तक कुल 26 रेलवे स्टेशनों के नाम मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान बदले गए हैं। 

ऐसे कितने सारे स्टेशन रेल मंत्रालय ने महापुरुषों के नाम पर रखे हैं। 

करोड़ों लोगों के प्रेरणा श्रोत स्व. सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम पर मखदुमपुर स्टेशन का नामकरण होना चाहिए। 

अगर इस काम में राज्य सरकार के द्वारा जो भी कार्रवाई किया जाना है, उस काम में सहयोग लेते हुए केंद्रीय गृह मंत्रालय और नोडल मंत्रालय के माध्यम से इस कार्य को किया जाए। 

इस तरह के मामलों में तकनीकी और कानूनी मुद्दे का हल भी रेल मंत्रालय का दायित्व है। 

मेरा आपके माध्यम से केंद्र सरकार से मांग है कि व्यापक जनहित में बिहारके गौरव पिछड़े वर्ग के मसीहा स्व. सुखदेव प्रसाद वर्मा के नाम पर मखदुमपुर स्टेशन का नाम कर दिया जाए।”

बाढ़ में तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा सुशासन एवं गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी का कल होगा शुभारंभ

बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह करेंगे फोटो प्रदर्शनी का उद्घाटन

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
जागरूकता कार्यक्रम

पटना/बाढ़ : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना द्वारा बाढ़ के अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज में 25 मार्च को तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव तथा 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा। 

कार्यक्रम का उद्घाटन बाढ़ विधायक ज्ञानेंद्र कुमार सिंह करेंगे। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष संजय कुमार, नगर परिषद उपाध्यक्ष लीला देवी, अपर पुलिस अधीक्षक अरविंद प्रताप सिंह (आईपीएस), एएनएस कॉलेज के प्राचार्य प्रो (डॉ) ध्रुव कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता, एसडीएम राजेश कुमार, डीसीएलआर अनिल आर्य, नेहरू युवा केंद्र संगठन, पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह मौजूद विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल होंगे।

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अपर महानिदेशक एस के मालवीय ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। 

इस प्रर्दशनी में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के महान स्वतंत्रता सेनानियों एवं विशेष रूप से बिहार के स्वतंत्रता सेनानियों के दुर्लभ चित्र व गाथा प्रस्तुत की जायेगी। 

साथ ही इसमें केंद्र सरकार की 8 साल सेवा, सुशासन गरीब कल्याण से जुड़ी उपलब्धियों, योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमों से जुड़ी हुई जानकारी भी होगी। 

केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी एवं कार्यक्रम प्रमुख पवन कुमार सिन्हा ने कहा कि 25 मार्च को सुबह में एएनएस कॉलेज की छात्राओं के बीच कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 

बिहार कबड्डी एसोसिएशन के मो इलियास कबड्डी मैच का अंपायर रहेंगे। विजेता एवं उपविजेता टीम को कल के मुख्य कार्यक्रम में विधायक द्वारा पुरस्कृत भी किया जाएगा।

साथ ही कॉलेज के छात्र-छात्राओं के द्वारा कार्यक्रम स्थल से एक जागरूकता रैली निकाली जाएगी। 

जागरूकता रैली में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, अंतरराष्ट्रीय मोटा अनाज वर्ष, जी20 आदि विषयों के नारों के साथ लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा।

श्री सिन्हा ने कहा कि एएनएस कॉलेज की छात्राओं के बीच 27 मार्च को रग्बी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी स्वीटी कुमारी रग्बी मैच का संचालन करेंगी। 

उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थल पर प्रतिदिन सांस्कृतिक दल के कलाकारों के द्वारा संध्या में गीत, संगीत एवं नाटक का मंचन किया जाएगा। 

साथ ही कार्यक्रम स्थल पर खुला प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा जिसमें सही जवाब देने वाले प्रतिभागी को मौके पर पुरस्कृत भी किया जाएगा।

आमजनों को जानकारी देने एवं जागरूक करने के उद्देश्य से कार्यक्रम स्थल पर जीविका, नगर परिषद, स्वास्थ्य, आईसीडीएस, डाक विभागों का स्टॉल भी लगाया जाएगा। 

कार्यक्रम में सीबीसी, भागलपुर के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी अभिषेक कुमार, सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा, अमरेंद्र मोहन सहित गुरुजीत सिन्हा, निशांत कुमार, अशोक कुमार एवम राजू कुमार भी मौजूद रहेंगे।


डीएम ने की स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्ष का निरीक्षण

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
स्ट्रांग रूम का निरीक्षण : DM and SSP

गया : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम एवं वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती द्वारा गया कॉलेज में बनाये गए विधान परिषद चुनाव के स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने स्ट्रांग रूम निर्माण हेतु का घूम- घूम कर मानविकी भवन के ग्राउंड तल्ला के सभी कमरों का निरीक्षण किया। 

उन्होंने उपरोक्त कार्य हेतु विस्तार से कमरों, हॉल, पार्किंग स्थल, सुरक्षा व्यवस्था, शौचालय, पेयजल की व्यवस्था, विद्युत आपूर्ति, बैरिकेटिंग इत्यादि का जायजा लिया। 

उन्होंने पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे लगवाने का निर्देश दिया साथ ही सीसीटीवी फुटेज का बैकअप भी रखने का निर्देश दिया। वज्र गृह एवं मतगणना केंद्र के सभी कमरों में फायर एक्सटेंशन लगवाने का निर्देश दिया।  

उन्होंने कहा कि जिस भवन में पुलिस फोर्स  रुकेंगे वहां उनके लिए पर्याप्त शौचालय एवं पानी की व्यवस्था किया जाए साथ ही एक-एक पानी टैंकर भी लगवाने का निदेश दिया। उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि ईवीएम को डिस्पैच करने हेतु पर्याप्त वाहनों की उपलब्धता रखेंगे। 

कमरों के निरीक्षण के दौरान उन्होंने सख्त हिदायत दिया कि वज्र गृह के विभिन्न तारों की जांच हर हाल में कर ले ताकि शार्ट सर्किट की कोई घटना ना हो सके। 

दीवारों में पानी के रिसाव को देखते हुए उन्होंने भवन प्रमंडल को निर्देश दिया कि जहां से भी सीवरेज हो रहा है उसे तुरंत ठीक करें।

निरीक्षण के दौरान वरीय पुलिस अधीक्षक,  पुलिस उपाधीक्षक नगर, वरीय कोषागार पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्ता, ज़िला आपूर्ति पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
जनता दरबार and DM

गया : जनता दरबार स्थगित रहने के बावजूद समाहरणालय में कई व्यक्तियों को आए देखते हुए ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने उनकी समस्याओं को सुना। आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 80 व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।

जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।

जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।

भाजपा के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक

भाजपा गया जिला के प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक भाजपा जिला कार्यालय पं दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपूर में भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऊर्फ चिंटू सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

उक्त बैठक में गया स्नातक और शिक्षक निर्वाचन में भाजपा समर्थित उम्मीदवार क्रमशः अवधेश नारायण सिंह एवं जीवन कुमार को जिताने के लिए रणनीति पर  विचार-विमर्श किया गया। भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऊर्फ चिंटू सिंह ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं को विधान परिषद के चुनाव में मजबूती के साथ काम करते हुए दोनों प्रत्याशी को जिताने का संकल्प लेना है। 

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
दोनों सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार

विधान परिषद् के चुनाव में भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत से बिहार में शैक्षणिक अराजकता का माहौल समाप्त करने में मदद मिलेगी। शैक्षणिक कार्य में लगे लोगों की समस्या का समाधान हो पायेगा। बिहार में शिक्षा का स्तर खराब होते जा रही है, शिक्षक वेतन विसंगति से लेकर राज्यकर्मियों का दर्जा नहीं मिलने से शैक्षणिक कार्य में उदासीन होते जा रहे हैं। 

भाजपा सबका साथ सबका विकास में विश्वास करती है अतः दोनों सीट पर भाजपा समर्थित उम्मीदवार की जीत सुनिश्चित करने के लिए एड़ी चोटी एक कर दिया जाएगा।

उक्त अवसर भाजपा जिला के पूर्व अध्यक्ष धनराज शर्मा, भाजपा के निर्वतमान जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र राम, नरेन्द्र सिंह दांगी,अजय कुमार, डॉ अनुज कुमार, राजेंद्र प्रसाद अधिवक्ता, युगेश कुमार, राजेश कुमार सिंह, प्रशांत कुमार, गोपाल यादव,किरण पाण्डेय, पप्पू चंद्रवंशी, राजेश कुमार चौधरी, गजेन्द्र दास, संजय सिंह उपस्थित थे।

Pls Watch The Related Video :- 

गया सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, बिहार द्वारा पोषण पखवाड़ा (20 मार्च से 03 अप्रैल, 2023) के तहत पोषण आधारित जन जागरूकता हेतु जिला में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से आम जन के बीच प्रचार प्रसार किया जाना है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिला सूचना एवं जन सम्पर्क कार्यालय, गया द्वारा समाहरणालय परिसर से अपर समाहर्ता, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, गया सुबोध कुमार द्वारा नुक्कड़ नाटक दल को हरी झंडी दिखाकर प्रखंडों के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए रवाना किया गया।

इस अवसर पर डीपीओ आईसीडीएस भारती प्रियम्बदा, जिला जन संपर्क पदाधिकारी दीपक चंद्र देव, उच्चवर्गीय लिपिक आरती कुमारी, इरशाद बदर, विकुल कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित थे।

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
नगर आयुक्त, गया नगर निगम द्वारा
रामनवमी एवं छठ पर्व के मद्देनजर समीक्षा बैठक

नगर निगम कार्यालय में श्रीमती अभिलाषा शर्मा, भा0प्र0से0, नगर आयुक्त , गया नगर निगम द्वारा  रामनवमी एवं छठ पर्व के मद्देनजर समीक्षा बैठक की गई जिसमे उप नगर आयुक्त,बुड़को के कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता एवं गया नगर निगम के जलापूर्ति से संबंधित कार्यपालक अभियंता, नगर प्रबंधक, सभी सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता द्वारा भाग लिया गया

रामनवमी एवं छठ पर्व के तैयारी हेतु कार्य कराने हेतु दिए गए निर्देशों की समीक्षा की गई

कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग द्वारा बताया गया की उन्हें जो कार्य सौंपा गया है, उस सभी पर कार्य कराया जा रहा है, निर्देश दिया गया की  समय पर सभी कार्य पूर्ण करें

कार्यपालक अभियंता बुडको को निर्देश दिया गया की शोभा यात्रा पर निकलने वाले जुलूस के मार्गों पर पथ का रेस्टोरेशन यदि बचा है तो अविलंब पूर्ण करें, पाइप लीकेज को तुरंत ठीक कराएं

छठ पर्व पर अच्छी सफाई व्यवस्था कराने का निर्देश नोडल अधिकारी सफाई को दिया गया

नोडल अधिकारी प्रकाश व्यवस्था को रामनवमी एवं छठ पर्व पर पूर्व की भांति प्रकाश की वैकल्पिक व्यवस्था कराने का निर्देश दिया गया

नगर प्रबंधक को जुलूस मार्गों से बैनर इत्यादि हटाने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया गया

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
छठ पर्व की तैयारी 

श्रीमती अभिलाषा शर्मा,भा0प्र0से0, नगर आयुक्त गया नगर निगम द्वारा आज छठ पर्व की तैयारी हेतु पितामहेश्वर घाट एवं रुक्मिणी तालाब का निरीक्षण किया निरीक्षण के समय शैलेंद्र कुमार सिन्हा नोडल पदाधिकारी सफाई एवं सुबोध कुमार सिंह कनीय अभियंता मौजूद थे, रुक्मिणी तालाब पर निरीक्षण के क्रम में पाया गया की वहां की कुछ लाइट्स खराब है, बिनोद जी सहायक अभियंता को निर्देश दिया गया की ईएसएल से समन्वय स्थापित कर अविल्ब ठीक कराएं साफ सफाई भी अच्छी तरह से कराने का निर्देश दिया गया

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
अच्छी तरह सफाई करने का निर्देश

पितामहेस्वर घाट पर पार पथ बनाया गया है, पितामहेस्वर एवं ब्राह्मणी घाट पर 040कुंड का निर्माण कराया जा रहा है अन्य घाटों पर 06 और कुंड का निर्माण कराया जा रहा है

उपरोक्त घाटों पर अच्छी तरह सफाई करने का निर्देश दिया गया

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
१० दिवसीय फास्ट फूड का प्रशिक्षण

पंजाब नेशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गया में पिछले १६.०३.२०२३ शुरू १० दिवसीय फास्ट फूड का प्रशिक्षण के ९वे दिन एसएसबी के अधिकारियों, बिहार के प्रसिद्ध उदमी प्रमोद प्रोपराइटर, बैंक ऑफ बड़ौदा ढेल्हा के प्रबंधक, प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे गुरुपा, टनकुप्पा के प्रशिक्षणार्थियो को पार्टिसिपेशन सार्टिफिकेट वितरित किए। प्रमोद ने अपनी मेहनत और सफ़लता के बारे में चर्चा की और लोगो को सफलता का मूलमंत्र गुणवता और बेहतर ग्राहक सेवा बताया। 

{ANJ TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
अनुभव और गुणवातापूर्ण प्रशिक्षण

प्रशिक्षणार्थियो ने अपना अनुभव और गुणवाता पूर्ण प्रशिक्षण जिसमें विभिन्न प्रकार का फास्ट फूड बनना सिखाया गया और साथ ही बैंकिंग, कंप्यूटर, अनुशासन, सफ़ल उद्यमी के गुण, सॉफ्ट स्किल्स, सफल उदमी का अनुभव, फील्ड विजिट, खेल के माध्यम से जोखिम लेने, finanacial litreacy आदि सिखाया गया। 

एसएसबी के अधिकारियों ने भी अपना अनुभव और पीएनबी प्रशिक्षण संस्थान गया और फास्ट फूड के प्रशिक्षक अयोध्या से आए शिव कुमार को गुणवातापूर्ण प्रशिक्षण के लिए धन्यवाद दिया।

सभी लोग मिलकर पौधे लगाए और प्रशिक्षणार्थियो द्वारा बनाए विभिन्न फास्ट फूड का लुफ़्त लिए और इसकी तारीफ भी की। 

सुनील कुमार निदेशक पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गया ने अतिथियों को धन्यवाद दिया और प्रशिक्षणार्थियो को कल होनेवाले assessment और परीक्षा के लिए शुभकामना दिया।

आदर्श, मनोज नाथ सहित एसएसबी से संदीप, संजीव के साथ अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

निदेशक पीएनबी ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान गया

– Anj News Media Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!