{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA

{TOP LIVE NEWS TODAY}

Contents hide
1 {TOP LIVE NEWS TODAY}

डॉ. ADVOCATE चंदन यादव दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव

उसने पार्टी के गाइडलाइन पर चल कर निभाई जिम्मेवारी

सूबे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासवादी सोच को जन- जन तक पहुंचा कर JDU को मजबूत बनाना प्राथमिकता : चन्दन


{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]
Advertisement
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने
JDU के नवनियुक्त प्रदेश सचिव चंदन को
दी बधाई एवं शुभकामना

गया, बिहार : JDU बिहार के प्रदेश सचिव डॉ. चन्दन कुमार यादव ने कहा हमारे आदर्श और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा और पूरी पार्टी ने पुनः हमारे ऊपर विश्वास जताया है। इसके लिए सभी का हृदय से आभार व्यक्त करता हूँ। 

डॉ. यादव ने बताया कि संघर्ष के पथ कठिन होते हैं मगर इस पथ पर इंसान चल कर आम- अवाम के सुख- दुःख में खड़ा हो कर ही मजबूत और जनाधार पा सकता है।

डॉ. यादव ने कहा JDU से वो अपने छात्र जीवन विगत 17-18 वर्षों पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश के विकासवादी सोच के कारण अपना आदर्श मान कर साथ जुड़े। 

उसके बाद से वे लगातार अपने नेता और पार्टी के लिए काम करते रहे हैं। यही वजह है कि पार्टी और नेता ने हमें संगठन एवं सरकार में काम करने का लगातार सम्मान दिया।

डॉ. यादव ने बताया पुनः उन्हें दूसरी बार प्रदेश सचिव बना कर जो जिम्मेदारी दिया है। उसके लिए उन्होंने अपने आदर्श बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा का हृदय से आभार, साथ हीं हम विश्वास दिलाते है कि पार्टी और नेता ने जिस विश्वास के साथ जिम्मेदारी दिया है। उसको तन- मन लगा कर निर्वहन करेंगे।

डॉ. यादव ने सभी मित्रों का आभार व्यक्त किया और कहा कि उनके स्नेह, सहयोग और सकारात्मक समर्थन हीं आज उनका मूल राजनैतिक ऊर्जा स्रोत है। 

अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता की जांच 

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]
DM त्यागराजन का कड़ा गाइडलाइन

गया : महानिदेशक सह महासमादेष्टा, गृह रक्षा वाहिनी एवं अग्नि शाम सेवाएं बिहार पटना के आलोक में गया ज़िले में गृह रक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु अभ्यर्थियों की शारीरिक क्षमता की जांच हरिहर सुब्रमण्यम स्टेडियम गांधी मैदान गया में समाप्त हुआ।

जिलाधिकारी (DM) डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने होमगार्ड बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन एवं प्राप्त आपत्तियों का शिकायत निराकरण हेतु 3 सदस्य टीम का गठन किया है, जिनमें उप विकास आयुक्त विनोद दुहन, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा प्रवीनचंद्र एवं जिला समादेष्टा बिहार गृह रक्षा वाहिनी गया शामिल हैं।

उन्होंने जांच समिति को निर्देश दिया है कि प्राप्त सभी शिकायतों की समीक्षा करेंगे तथा मेरिट लिस्ट गठन की पूरी पारदर्शिता के साथ प्रकाशन कराना सुनिश्चित करेंगे। 
उन्होंने कहा कि औपबंधिक तथा वास्तविक मेरिट लिस्ट, जांच समिति के अवलोकन उपरांत एवं शिकायतों के निष्पादन उपरांत की जाएगी। 
अवांछित तत्व, अफवाह, किसी के गुमराह में कोई भी अभ्यार्थी नहीं आए और किसी प्रकार की कोई शिकायत रहने पर सीधे उप विकास आयुक्त या जिला पदाधिकारी से संपर्क करें।
{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]
अनवरत प्रसारण

देश में अघोषित आपातकाल, बोलने, व्यक्तिगत अभिव्यक्ति, भाषण पर भी रोक : कांग्रेस

केंद्र की मोदी सरकार संपूर्ण देशभर में अघोषित आपातकाल की स्थिति बनाए हुए है, बोलने, भाषण देने, पोस्टर लगाने, जैसे चीजों पर नेता, कार्यकर्ता, एवम् आमजन की गिरफ्तारी इस बात का पुख्ता प्रमाण है।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, पूर्व विधायक मो खान अली, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, सुरेंद्र सिंह, उदय शंकर पालित, बाल्मिकी प्रसाद, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, जगरूप यादव, जितेंद्र यादव, मो समद, असरफ इमाम, आदि ने कहा की कल दिल्ली में ” मोदी हटाओ, देश बचाओ जैसे नारो के संबंध में जगह, जगह पोस्टर साटने पर सैकड़ो लोगो की गिरफ्तार करने, देश के जनमानस के सच्चे प्रहरी मोदी सरकार के गलत नीतियों, विफलताओं के खिलाफ आवाज बुलंद करने वाले कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी जी द्वारा भारत जोड़ो यात्रा के दौरान दिए गए भाषण के संबंध में पूछने दिल्ली पुलिस के उनके आवास पर पहुंचने, देशभर में छह हजार से ज्यादा सामाजिक कार्यकर्ता, निर्भीक निष्पक्ष पत्रकारों समेत कई पार्टी के नेता, कार्यकर्ता पर बेवजह देशद्रोह का मुकदमा कर प्रताड़ित करने, देश के कानून मंत्री द्वारा सुप्रीम कोर्ट, हाई कोर्ट के न्यायधीशों तक को देश विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने का दोषारोपण करने सहित कई चीजे आम बनी हुई है।

नेताओ ने कहा की देश के अन्नदाता किसान जब किसान विरोधी काले कानून के खिलाफ धरना, प्रदर्शन, रैली कर रहे थे तो उन्हें भी आतंकवादी, नक्सलवादी तक कहा गया, अब तो संसद में भी विरोधी पक्ष के सांसदों द्वारा जब राष्ट्रीय सुरक्षा, सीमा सुरक्षा, आदि बाते पूछने पर उन्हें जवाब देने के बजाय देशद्रोही कहा जाता है।

नेताओ ने कहा की कांग्रेस पार्टी जब देश को आजाद कराने में ब्रिटिश हुकूमत की दातें खट्टे कर, लाखो लोग अपने प्राणों को आहुति देने के बाद भी नहीं डरे तो क्या आज मोदी सरकार की गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं है, बल्कि डट कर गलत नीतियों, विफलताओं का विरोध करेंगे।

नेताओ ने कहा की यू पी ए सरकार के कार्यकाल में हजारों ऐसे उदाहरण मिलेंगे जिसमे न जाने प्रधानमंत्री मनमोहन जैसे व्यक्ति के बारे में भाजपा, आर एस एस के लोग क्या, क्या नही बोले थे, कई बार कांग्रेस हटाओ, देश बचाओ के नारे लगाए गए थे, परंतु उस समय कभी एसी बाते नही की गई थी।

BREAKING NEWS

गया : प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरवार, कल जातीय आधारित गणना के प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित रहने के कारण ज़िले एवं प्रखंड के वरीय पदाधिकारी उस प्रशिक्षण में भाग लेंगे जिसके कारण कल दिनांक 24 मार्च 2023 (शुक्रवार) को जिला पदाधिकारी का जनता दरबार को स्थगित रखा गया है।

अतः आप सभी को सूचित किया जाता है कि कल शुक्रवार अर्थात 24 मार्च को जनता दरवार में न आवे।

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]
JAY HO….

MSME विकास कार्यालय, पटना द्वारा बायो-प्लास्टिक निर्माण विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता-सह-कौशल विकास कार्यक्रम का हुआ समापन

सर्टिफिकेट वितरण समारोह

 

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]
सर्टिफिकेट वितरण समारोह

पटना : MSME विकास कार्यालय, पटना द्वारा बायो-प्लास्टिक निर्माण विषय पर छः साप्ताहिक उद्यमिता-सह-कौशल विकास कार्यक्रम (17.01.2023 से 28.02.2023 तक) का समापन सह सर्टिफिकेट वितरण समारोह समापन कार्यक्रम आयोजन MSME विकास कार्यालय, पटना के सभागार में किया गया। 

कार्यक्रम में 27 संभावित उद्यमिओं/युवाओं/युवतियों नें सफलता पूर्वक भाग लिया। 

इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक आयोजित करने में विभिन्न बैंक, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पटना, सीपेट, हाजीपुर एवं अन्य संबन्धित विभागों का अहम योगदान रहा। 

कार्यक्रम में सम्मिलित अधिकतम प्रतिभागियों द्वारा बायो-डीग्रेडबल प्लास्टिक निर्माण से संबन्धित

प्रोजेक्ट रिपोर्ट/प्रस्ताव विभिन्न बैंक में ऋण हेतु जमा किया गया है एवं इन प्रोजेक्ट्स के लिए वांछित ऋण बैंक द्वारा निकट भविष्य में जारी किया जाना संभावित है। 

कार्यक्रम के दौरान सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विकास कार्यालय, पटना के निदेशक प्रदीप कुमार, आई.ई.डी.एस द्वारा MSME सैक्टर के विकास के लिए सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओ की विस्तृत जानकारी देते हुए मीडिया से अनुरोध किया गया की आप इन योजनाओं का राज्य के अधिक से अधिक उद्यमिओं द्वारा लाभ उठाने हेतु बृहद प्रचार- प्रसार में मीडिया कवरेज के माध्यम से सहयोग करें। 

इस कार्यक्रम में डॉक्टर (प्रोफेसर) अशोक कुमार घोष, अध्यक्ष, बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही मो. हानिफ मेवाती, राज्य निदेशक, केवीआईसी, पटना, अनुपम सिन्हा, सहायक तकनीकी अधिकारी, सीपेट, हाजीपुर, लेफ्टिनेंट कर्नल मोहित चौहान, बिहार रेजिमेंटल सेंटर, पटना, रवीकान्त, सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई-विकास कार्यालय, पटना, रंजीत कुमार चौबे, एजीएम, पंजाब नेशनल बैंक, अंचल कार्यालय, पटना मौजूद रहे। 

कार्यक्रम का संचालन गोपाल कुमार सिन्हा, सहायक निदेशक, MSME विकास कार्यालय पटना ने किया। 

तीन दिवसीय महोत्सव एवं फोटो प्रदर्शनी

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]

पटना/ मुजफ्फरपुर : सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी द्वारा एल एस कॉलेज परिसर, मुजफ्फरपुर में 21 से 23 मार्च तक आयोजित तीन दिवसीय आजादी का अमृत महोत्सव के तहत 8 साल सेवा, सुशासन एवं गरीब कल्याण विषय पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम  का आज समापन हो गया।

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]

समापन समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर अजय कुमार एवं आरबीबीएम कॉलेज, मुजफ्फरपुर की प्राचार्या डॉ ममता रानी उपस्थित थी। जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार प्रदर्शनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने आजादी के गुमनाम शहीदों के योगदान की चर्चा की। उन्होंने कहा कि ऐसा आयोजन इस क्षेत्र की जनता के लिए एक उपलब्धि है, जिससे सभी लाभान्वित होंगे। खासकर छात्र-छात्राओं को काफ़ी लाभ होगा.

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]

आज अंतिम दिन संत ज़ेविअर किंडरगार्डटेन स्कूल, रमना, मुजफ्फरपुर के छात्र-छात्रों ने भारी संख्या में प्रदर्शनी देखने आए। इनके द्वारा भाषण, कविता पाठ और सामूहिक नृत्य के माध्यम से यहाँ उपस्थित लोगों को मंत्र-मुग्ध कर दिया. 

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]

कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी जावेद अंसारी ने कहा कि इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, नृत्य, कविता पाठ सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सांस्कृतिक दल कला जत्था, मुजफ्फरपुर के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.इस अवसर पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा आयोजित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, गायन, नृत्य, भाषण आदि प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, जिसमें अनुष्का रानी, वर्षा रानी, अभिषेक कुमार, आदर्श सिन्हा, अदिथी झा, कुमार आर्यन, प्रतिक कुमार, दिव्या सिंह को पुरस्कार एवं प्रणाम पत्र प्राप्त हुआ।

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA {चंदन दूसरी बार बने JDU के प्रदेश सचिव} (HOME GUARD बहाली हेतु मेरिट लिस्ट गठन) [CONGRESS LATEST NEWS]

इस अवसर पर सूचना प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी ग्यास अख्तर भी उपस्थित थे।

आगामी 30 मार्च को मनेगा रामनवमी

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
VC PERIOD: रामनवमी की प्रशासनिक तैयारी में जुटे
DM- SSP एवं NAGAR AYUKT
 

गया DM डॉ० त्यागराजन एसएम एवं SSP आशीष भारती के अध्यक्षता में रामनवमी, चैती छठ एवं रमजान के अवसर पर संप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से सभी अनुमंडल पदाधिकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचल अधिकारी थाना अध्यक्ष के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की गई।

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
DM and SSP Joint Ramnavami VC Meeting

जिला पदाधिकारी ने बैठक में आए हुए सभी  पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि रामनवमी पर्व गया जिले में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। प्रशासन की ओर से लगभग सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। 

{TOP LIVE NEWS}- ANJ NEWS MEDIA
Tips अनुपालन

थोड़ी बहुत कुछ तैयारियां शेष बची है उसमें मुख्य रूप से नगर निगम, आरसीडी, बिजली विभाग के स्तर के कार्य थोड़ी बहुत बाकी है उसे तेजी से अनुपालन करवाने का निर्देश दिए हैं। संवेदनशील स्थानों को चिन्हित किया जा चुका है। 

साथ ही संबंधित पदाधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी भी करवाया जा रहा है। उन्होंने सभी पदाधिकारियों  को धन्यवाद दिया कि होली पर्व एवं शब ए बारात पर्व को जिले में काफी शांति सौहार्द पूर्वक संपन्न कराया है।

DM ने कहा कि रामनवमी पर्व 30 मार्च को मनाया जाएगा। 

भगवान श्रीराम के जन्म दिवस के अवसर पर भव्य शोभायात्रा स्थानीय आजाद पार्क से निकलकर विभिन्न मार्गो से होते हुए नई गोदाम, अमीर सफायर रोड मुरारपुर, काली स्थान, खैरात अहमद रोड, दवा मंडी, टिकारी रोड, बाटा मोड़, स्वजपुरी रोड, ढोलकिया गली, केपी रोड, जीबी रोड, बजाजा रोड, रमना, पीर मनसूर रोड, कोइरी बारी, नादरा गंज, टिल्हा धर्मशाला, नवागढ़ी, चांद चौराहा होते हुए विष्णुपद मंदिर के प्रांगण में संपन्न होगा। 

उन्होंने नगर निगम एवं आरसीडी को निर्देश दिया कि हर घर गंगा जल योजना के तहत बिछाए जा रहे पाइपलाइन के दौरान यदि शोभा यात्रा के रास्ते में सड़के काटी गई है, तो उसे 26 मार्च तक हर हाल में समतल करवाना सुनिश्चित करें। 

साथ ही 31 मार्च तक नया कोई भी सड़के ना काटे। उन्होंने कहा कि समीर तकिया, दुर्गास्थान, पुलिस लाइन रोड काफी महत्वपूर्ण सड़क है शोभा यात्रा के दौरान उन सड़कों का प्रयोग काफी ज्यादा होने की संभावना है। उसे हर हाल में समतल करवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने कार्यपालक अभियंता बिजली विभाग शहरी को निर्देश दिया कि शोभायात्रा के मार्ग में जर्जर तारों तथा लो हाइट पर यत्र तत्र बिखरे बिजली तार को भौतिक सत्यापन कर ले ताकि शोभायात्रा में कोई समस्या ना हो।

जिला पदाधिकारी ने रामनवमी पूजा समिति के सदस्यों को निर्देश दिया है कि  शोभा यात्रा के दौरान पर्याप्त संख्या में भोले नियर रखें तथा किसी प्रकार का कोई भी विवादित गाना पर पूरी तरह पाबंदी रखें लोड स्पीकर में बजने वाले गानों को हर हाल में अनुमंडल पदाधिकारी अथवा लोकल थाना स्तर से सत्यापन करवा ले। 

उन्होंने पूजा समिति के सदस्यों को कहा कि सभी शोभा यात्रा का लाइसेंस लेना अनिवार्य है तथा लाइसेंस निर्गत के दौरान जो भी नियम शर्तें दिए जाएंगे उसे शत प्रतिशत अनुपालन करवाया जाना अपेक्षित है। 

उन्होंने कहा कि शोभायात्रा हर हाल में 11:00 रात्रि तक समाप्त करवा ले क्योंकि अगले दिन सुबह 7:00 बजे से ही चुनाव होना है। सभी पदाधिकारियों को चुनाव में पूनः  ड्यूटी किया जाना है।

उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा चयनित रास्ते से ही हर हाल में जुलूस की आवाजाही रखें। 

बिना लाइसेंस के एक भी जुलूस नहीं निकाला जाएगा, इसे सभी थानाध्यक्ष सुनिश्चित कराएं। 

उन्होंने कहा कि रात्रि 11 बजे तक हर हाल में सोभा यात्रा को सम्पन्न करवाना सुनिश्चित करे, ताकि अगले दिन विधान परिषद का चुनाव निर्धारित है, सभी पदाधिकारियों को पुनः विधि व्यवस्था में शामिल होना आवश्यक है। हथियार प्रदर्शन पर विशेष ध्यान रखें। 

उन्होंने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया की भीड़ पर नियंत्रण के लिए पूरा प्रबंधन रखें।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष त्योहारों के दौरान संवेदनशील जगहों को चिन्हित करते हुए संबंधित स्थानों पर कड़ाई से अनुपालन करवाया जाएगा। 

शांति व्यवस्था भंग करने वाले जो भी असामाजिक तत्व होंगे, उनपर कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

उन्होंने गया जिलावासियों से अपील किया है कि आपसी सौहार्द के साथ सभी समुदाय आपस में भाईचारा के साथ त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं।

उन्होंने कहा कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जिला नियंत्रण कक्ष 24×7 सुचारू रूप से संचालित है। किसी भी व्यक्ति को कहीं भी समस्या होने पर नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 0631-2222253/59 पर जानकारी या शिकायत कर सकते हैं।

जिला पदाधिकारी ने संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थलों को चिन्हित करते हुए बैरीकेटिंग करवाना सुनिश्चित करें। 

उन्होंने निदेश दिया कि संवेदनशील स्थलों पर भ्रमनशील रहते हुए शांति समिति की बैठक अनिवार्य रूप से कर ले। 

उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के सभी संवेदनशील स्थानों को चिन्हित करते हुए किसने संख्या में तथा किन स्थानों पर सीसीटीवी की आवश्यकता, वीडियो ग्राफर की आवश्यकता, ड्रोन के माध्यम से निगरानी की आवश्यकता तथा किन स्थानों पर बैरिकेडिंग की आवश्यकता है, का पूरी विवरण 2 दिनों के अंदर उपलब्ध करावे। ताकि उन सभी स्थानों पर पर्याप्त व्यवस्था रखते हुए विधि व्यवस्था संधारित कराया जा सके।

उन्होंने सभी आयोजकों को सख्त निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित रूट से ही जुलूस निकाले। जिला पदाधिकारी ने रामनवमी जुलूस के दौरान पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखने का निर्देश दिया। साथ ही वीडियोग्राफी शत प्रतिशत करवाने को कहा। पेयजल हेतु जगह जगह पर पानी टैंकर भी लगवाने का निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति द्वारा शांति व्यवस्था एवं विधि व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है, तो उनके विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। 

विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुप एवं सोशल मीडिया पर पूरी निगरानी रखना आवश्यक है , कोई भी अफवाह फैलाते हैं तो उन पर नामजद प्राथमिकी दर्ज करें।

चैती छठ पूजा को ध्यान में रखते हुए फल्गु नदी में पर्याप्त सफाई एवं कुंड का निर्माण करवाना सुनिश्चित करे।

बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि सभी संवेदनशील स्थानों पर लगातार फ्लैग मार्च करें। 

शोभायात्रा के आगे एवं शोभायात्रा के पीछे पुलिस की टीम अनिवार्य रूप स्कोट करे। 

संवेदनशील स्थानों पर अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वयं निरीक्षण करें। उन्होंने सभी थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र में सीसीए तथा बाउंड डाउन प्रभावी रूप से करें। 

उन्होंने कहा कि रामनवमी पर्व के अवसर पर डीजे पर पूरी तरह पाबंदी रखा गया है इसका अनुपालन अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सख्ती से कराएं। उन्होंने कहा कि डीजे कोई पर्व त्यौहार का पार्ट नहीं है, डीजे पर भारत सरकार का स्पष्ट गाइडलाइन है, उसे हर हाल में पालन करवाया जाएगा। 

आपत्तिजनक गाना बजने पर होगी कार्रवाई। सभी आयोजक को निर्देश दिया गया कि शोभायात्रा में बजने वाले गानों का संबंधित थाने से वेरीफाई करवाना सुनिश्चित करें। ड्यूटी के दौरान हेलमेट एवं बॉडी प्रोटेक्टर हर हाल में प्रयोग करें। 

असामाजिक तत्वों के विरूद्ध प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें। आज से जिले के हर चौक- चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाना सुनिश्चित करें। असामाजिक तत्वों के विरुद्ध प्रीवेंटिव एक्शन लेने में कोई कोताही ना बरतें। आज से जिले के हर चौक चौराहों पर रोको टोको अभियान चलाना सुनिश्चित करें। वाहन चेकिंग के दायरा को और बढ़ाएं।

– Anj News Media 

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!