Congress Gaya | {Modi सरकार में चरम पर बेरोजगारी} | [Today Breaking]- Anj News Media

Congress Gaya | {Modi सरकार में चरम पर बेरोजगारी} | (Today Breaking) | Anj News Media

Today Breaking : Modi सरकार ! खाली 30 लाख पदों पर अविलंब बहाली करो- Congress

Advertisement

Congress Latest News : संवेदनहीन Modi सरकार सत्ता में आने से पहले प्रतिवर्ष दो करोड़ बेरोजगारों को रोजगार देने की गारंटी देने वाले आज नौ वर्षो में 2014 के मुकाबले केंद्र सरकार में सिविलियन नौकरियों के खाली पद दोगुना हो गया है।

Congress Leader ने कहा की मोदी सरकार में सेना में भी चार वर्षो की कॉन्ट्रैक्ट बहाली अगनीवीर  शुरू कर दी है, जिससे देश के छात्रों में भारी आक्रोश है।

उन्होंने ने कहा की माननीय प्रधानमंत्री जी कुछ हजार भर्ती पत्र बांट कर , बहबाही बटोरने की कवायत में युवाओं के आंखो में धूल झोंकने का काम कर रहे है।

आगे उन्होंने ने कहा मोदी सरकार की कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरी तरह, लूट _ खसोट , कागजी खानापूर्ति तक ही सीमित रहते हुए , यह कार्यक्रम अपना दम तोड रही है।

इसी कड़ी में उसने कहा गांव के मजदूरों के पलायन एवम् घर में ही काम के अवसर हेतु मनरेगा योजना का आवंटन बढ़ाने के बजाय घटाने आदि में मोदी सरकार मशगूल है।

उसने कहा की सन 2016 से नोट बंदी से देश में आर्थिक मंडी, रोजगार बंदी, स्वरोजगार में कमी आदि गरीब मध्यवर्गीय परिवार को इससे काफी झटका लगा है।

Congress Gaya | {Modi सरकार में चरम पर बेरोजगारी} | (Today Breaking) | Anj News Media

नेताओं ने आगे कहा की हाल में कांग्रेस पार्टी के सर्वमान्य नेता श्री राहुल गांधी के नेतृत्व में कर्नाटक की देवतुल्य जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी को प्रचंड बहुमत मिलने के तुरंत बाद बेरोजगार स्नातक बेरोजगारों को प्रतिमाह 3000₹, तथा बेरोजगार डिप्लोमा धारकों, इंटर को प्रतिमाह 1500 रुपया देने की घोषणा को अमलीजामा पहनाया गया, जिसे पूरे देश में लागू करने की आवश्यकता है।

आज देश के छात्र, नौजवान 75 वर्षो की चरम पर पहुंची बेरोजगारी से त्राहि- त्राहि कर रहे हैं। कई बार ऐसा सुनने को भी मिलता है कि रोजगार नहीं मिलने से छात्र आत्महत्या करने तक को मजबूर हो गया।

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह क्षेत्रीय प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिठू, गया जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा गगन मिश्रा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, जिला उपाध्यक्ष राम प्रमोद सिंह, बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, शिव कुमार चौरसिया, प्रद्युमन दुबे, बलिराम शर्मा, चंद्रभूषण मिश्रा, सुरेन्द्र सिंह, मो समद, असरफ इमाम, प्रो अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मंटू, सुनील कुमार राम, विक्की कुमार, धरम भवानी सिंह आदि कांग्रेसी मौजूद थे।

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!