कोविड संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए जिले में बचाव एवं रोकथाम जारी : डीएम
गया : ज़िला पदाधिकारी, गया श्री अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में कोविड 19 संक्रमण में वृद्धि को देखते हुए इसके बचाव एवं रोकथाम हेतु ज़िला स्तरीय आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक का आयोजन समाहरणालय सभाकक्ष में किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी ने स्पष्ट रूप से सिविल सर्जन, अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल सहित अन्य चिकित्सक एवं सम्बंधित पदाधिकारी को निदेश दिया की वे क्षेत्र में जाकर कोविड की जांच, कन्टेनमेंट जोन तथा कोविड टीकाकरण की स्थिति को देखे तथा जिला पदाधिकारी को स्थिति से प्रतिदिन अवगत करावे। उन्होंने कहा कि पॉजिटिव केस प्राप्त होते ही सबसे पहले उसी दिन कन्टेनमेंट जोन का निर्माण करे तथा उस क्षेत्र के सभी लोगों का टेस्टिंग सुनिश्चित करें। पॉजिटिव होने पर उन्हें आइसोलेट करे। वरीय उप समाहर्त्ता स्तर के पदाधिकारियों को रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं एयरपोर्ट पर टेस्टिंग की जांच की समीक्षा/निरीक्षण करने का निदेश दिया।
बैठक में ट्रेकिंग एवं मॉनिटरिंग सेल के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि वे कन्टेनमेंट जोन एवं इसे ट्रेसिंग करना सुनिश्चित करें। बैठक में जिला पदाधिकारी ने नियंत्रण कक्ष के नोडल पदाधिकारी को निदेश दिया कि वे कोविड से संबंधित जांच, टीकाकरण एवं ट्रेसिंग के संबंध में प्रतिवेदन अपडेट रखना सुनिश्चित करें। बताया गया कि टिकारी, शेरघाटी तथा गया टाउन में अधिक मामले प्राप्त हो रहे हैं, वहां अधिक फोकस करने का निदेश दिया गया। ज़िला पदाधिकारी ने बताया कि ज़िले में टेस्टिंग तथा टीकाकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है परंतु इसे और बढ़ाने की आवश्यकता है। शहरी क्षेत्रों पर विशेष रूप से ध्यान रखने की आवश्यकता है, साथ ही मास्क चेकिंग अभियान को नियमित रूप से चलाने का उन्होंने निदेश दिया। निदेश दिया कि सख्ती के साथ पब्लिक ट्रांसपोर्ट/निजी वाहन पर बैठे लोगों का मास्क चैकिंग करे। मास्क नही लगाने वाले व्यक्तियों को फाइन करे तथा दुकानदारों एवं दुकानों के ग्राहकों को भी मास्क की जांच करें। साथ ही भीड़ भाड़ वाले क्षेत्रों में जाकर बेवजह घूमने वाले लोगों पर नज़र रखे। उन्होंने निदेश दिया कि पूर्व की तरह ही मास्क चेकिंग अभियान, कोविड टेस्टिंग कार्यक्रम में तेजी लावे।
बैठक में बताया गया कि अबतक 11,96,033 सैंपल की जांच की गई है, जिसमे 8,027 पॉजिटिव पाए गए है, जिसमे से 7,624 रिकवरी हो चुके हैं, अबतक 63 लोगों की मृत्यु होने की सूचना है। ज़िले में कुल-340 एक्टिव केस हैं।
बैठक में नगर आयुक्त, सिविल सर्जन, अधीक्षक, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल, डीआईओ, ज़िला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, डीपीएम स्वास्थ्य, विशेष कार्य पदाधिकारी, ज़िला जन सम्पर्क पदाधिकारी, वरीय उप समाहर्त्ता सहित अन्य चिकित्सक/पदाधिकारी उपस्थित थे।
➖AnjNewsMedia