Live Best National News- Anj News Media

Top Live News Near Gaya

Live Best National News- Anj News Media
विष्णुपद मंदिर में पूजा- अर्चना

Gaya : भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े का गया आगमन पर भाजपा जिला अध्यक्ष प्रेम प्रकाश ऊर्फ चिंटू के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत।

Advertisement

भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी विनोद तावड़े बोधगया मंदिर में दर्शन करने के बाद महाबोधि होटल पहुंचे थे।

आज सुबह 8 बजे विष्णु पद मंदिर में पूजा अर्चना करने के बाद विष्णु पद परिसर में फुटपाथी दुकानदार से कार्यकर्ता के साथ चाय लिया, उसके बाद  महाबोधि होटल में कार्यकर्ता ने पुष्प गुच्छ और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। जैसा की मालूम है कि 2024लोकसभा चुनाव को लेकर लोकसभा कोर कमेटी और विधान सभा कोर कमिटी की बैठक लेने के लिए बिहार प्रवास पर है।कल यानि दिनांक 18.3.2023 को औरंगाबाद लोकसभा कोर कमिटी और औरंगाबाद लोकसभा में आनेवाले विधानसभाओं की कोर कमिटी की बैठक औरंगाबाद में लिया गया था। आज दिनांक 19.3.2023 को नालंदा और जहानाबाद की बैठक निर्धारित है।प्रवास कार्यक्रम के दौरान ही गया में  रात्रि विश्राम हुआ।

Live Best National News- Anj News Media

उक्त अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री सह दीघा विधायक संजीव चौरसिया, भाजपा के वरीय नेता सह पूर्व विधान पार्षद कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार वाबू, पूर्व सांसद हरी मांक्षी, पूर्व विधायक डॉ श्यामदेव पासवान, पूर्व जिलाध्यक्ष धनराज शर्मा, अनिल स्वामी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संतोष सिंह, कुमार सत्यशील, युगेश कुमार,अजय कुमार, अशोक कुमार सिंह, राजेश कुमार चौधरी, सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Live Best National News- Anj News Media
गया रामनवमी पूजा समिति 2023 

गया रामनवमी पूजा समिति की बैठक 

गया : संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने कहां कि इस बार राजस्थान,महाराष्ट्र,दिल्ली,उत्तर प्रदेश,कलकत्ता,केरला आदि राज्यों के सनातन कलाकार इस आयोजन में शामिल होगें साथ ही साथ इस बार बड़ी संख्या में महिला शेरनी भी इस यात्रा में शामिल होगे, वही सभी रामभक्तो को कहां गया कि सभी लोग अपने घर में भगवा झंडा लगायेंगे।

Live Best National News- Anj News Media
रामनवमी पूजा को लेकर हुई बैठक

वही कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह ने कहां कि इस वर्ष का शोभा यात्रा बिहार का सबसे बडा एवम भब्य शोभा यात्रा होगा, शोभा यात्रा मे अलग अलग प्रकार की झांकी शोभा यात्रा मे शामिल होंगे।सभी राम भक्त उस दिन घर से निकल कर शोभायात्रा में शामिल होकर यात्रा को सफल बनाएं।

वही महामंत्री मनीलाल बारीक ने कहा कि रामनवमी कि शोभायात्रा सिर्फ शोभायात्रा ही नही है यह शोभायात्रा हम सभी सनातन धर्म के लोगो का आस्था का यात्रा है इसे भव्य बनाने में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन हम सभी का पुरा सहयोग करें साथ ही इस यात्रा कि भव्यता को देखने गया जिला के साथ साथ बिहार के अलग अलग जिलों से लोग आते है जो कि इस यात्रा कि भव्यता को दर्शाता है इसे यात्रा को भव्य बनाने के लिए सभी गया जिला के लोग पुरी तैयारी करे और पुरे शहर को भगवा मय बनाए।

वही संगठन महामंत्री ओमप्रकाश सिंह ने समिति कि घोषणा करते हुए बतलाया कि डाॅ जगदीश शर्मा जी, उदय कुमार वर्मा, अनिल स्वामी कुमार सिंह, सुरेन्द्र सिंह, कौशलेन्द्र नारायण सिंह, अनिल कुमार को संरक्षक मण्डल सदस्य, कार्याध्यक्ष क्षितिज मोहन सिंह, संगठन मंत्री ओमप्रकाश सिंह,महामंत्री मणिलाल वारी,संयुक्त महामंत्री मुकेश शर्मा, उपाध्यक्ष के रूप मे जितेंद्र आर्या, हिमांशु कुमार, मनीष सिंह,प्रताप सिंह,नितिन कुमार,नागेन्द्र कुमार,शशिकांत मिश्रा,चन्दन भदानी,देवरोत्तम कुमार,कोषाध्यक्ष के रूप मे नवीन कुमार वर्मा,यात्रा प्रभारी राजु रजक,साकेत झा, मंत्री के रूप मे मुन्ना बजरंगी,अजय कुमार राजु,विकास भदानी,कमल वारीक,पंकज कुमार,शशी कुमार चौरसिया,धर्मेन्द्र श्रीवास्तव,नवीन कुमार,सह-मंत्री के रूप मे शिशु पाल कुमार,अमित मोहन मिश्रा,सुनिल बम्बईया,रितु राज चौधरी,विगन विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी सूरज सिंह,महिला संयोजिका सीमा सिन्हा,कार्यकारणी सदस्य विकास सिंह,मुन्ना सिंह,अंनतधीश  अमन आदि की धोषणा की। 

Live Best National News- Anj News Media
कला की शानदार जानदार प्रस्तुति

गया में कला संस्कृति

आज उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज तथा कला संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार सरकार, के संयुक्त तत्वाधान में जिला प्रशासन गया के सहयोग से गया संग्रहालय सभागार,”मगध सांस्कृतिक केंद्र” में विगत 16 से 20 मार्च 2023 पांच दिवसीय नाट्य समारोह का आयोजन किया जा रहा है। 

इस कार्यक्रम उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र, प्रयागराज के निदेशक प्रोफेसर सुरेश शर्मा की है।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु अजय गुप्ता कार्यक्रम अधिशासी उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र तथा मनोज कुमार कार्यक्रम समन्वयक की प्रमुख भूमिका है।

इस अवसर पर अभिषेक कुमार एनडीसी गया विनय कुमार डिप्टी डायरेक्टर म्यूजियम पटना प्रेम कुमार पूर्व मंत्री व विधायक बिहार सरकार दीपक चंद्र देव डिप्टी डायरेक्टर सूचना जनसंपर्क विभाग शंभू सुमन जाने- माने वरिष्ठ रंगकर्मी निदेशक अभिनेता शिल्पी कुमारी रंगकर्मी तनु तनु कुमारी रंगकर्मी अक्षय कुमार रंगकर्मी निलेश कुमार रंगकर्मी एसएन गुर्जर वरिष्ठ रंगकर्मी आदि विशिष्ट लोग उपस्थित हुए।

इस समारोह के चौथे दिन आज 19 मार्च 2023 को सायं 6:00 से थिएटर फॉर थिएटर चंडीगढ़ हरियाणा द्वारा सुदेश शर्मा निर्देशित नाटक संध्या छाया की प्रस्तुति लोगों को अभिभूत कर रही है नाटक संध्या छाया की कहानी एक “बूढ़ी मां बाप “के ऊपर आधारित है जो अपनी पूरी जिंदगी अपने बच्चों की परवरिश में खत्म कर देते हैं! पर उनके बच्चे उन्हें छोड़कर विदेश चले जाते हैं। 

और वह अकेले ही अपने देश में अपनी जिंदगी काटते हैं! नाना-नानी के 2 पुत्र हैं दीनू और नंदू दिनों अमेरिका में काम करता है और नंदू कश्मीर में है फौज में दिनों अपना बहुत कम ही अपने घरवालों से मिलने आता है पर समय समय पर पैसा भेजता रहता है। लेकिन ऐसी जिंदगी में पैसों की नहीं साथ की जरूरत होती है, आगे जाकर नंदू के लड़के की मौत हो जाती है। 

जिसके कारण नाना नानी को बहुत गहरा सदमा लगता है अंत में नाटक एक बहुत ही अहम सवाल दर्शकों पर छोड़ता है क्या हमारे मां-बाप को सहारे की जरुरत नहीं है?क्या हमेउन्हें अकेला छोड़ देना

चाहिए ? क्योंकि हमारी खुद की जिंदगी भी ठीक चल रही है इस कार्यक्रम में सुदेश शर्मा की भूमिका में मधुबाला नवदीप बाजवा दीनू विनय भोले कविता शर्मिला शर्मा सौरव शर्मा दादा की भूमिका में नितिन शर्मा श्याम देव पांडे की भूमिका में संगीत अंकुश राणा की है। 

सज्जा नवनीत कौर एवं बिना का वस्त्र विन्यास भूपेंद्र कौर मंच गोपेश शर्मा गुरमीत सिंह लेखक जय वंत दलवी प्रकाश एवं उप निदेशक हरविंदर सिंह निर्देशक सुदेश शर्मा प्रस्तुति लेटर फॉर थियेटर चंडीगढ़ हरियाणा की।

Live Best National News- Anj News Media
युवा कार्यक्रम एवं खेल

युवा ही भारत का भविष्य : विवेक 

पटना : युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा  नेहरू युवा केंद्र, पटना के संयुक्त तत्वधान में 18 मार्च को राष्ट्रीय प्रौधोगिकी संस्थान, पटना के सभागार में प्रधानमंत्री जी द्वारा बताए गए पंच प्रण पर आधारित युवा उत्सव-2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर, एनआईटी, पटना के निदेशक प्रो. पी के जैन, नेहरू युवा केन्द्र संगठन बिहार के राज्य निदेशक अंशुमान प्रसाद दास, राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य प्रभारी अधिकारी डॉ. हिना रानी, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना के सहायक निदेशक आलोक सिंह, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के भारतीय सूचना सेवा के अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, डा कामिनी सिन्हा, कार्यक्रम समन्वयक, एनएसएस, एनआईटी पटना, नेहरू युवा केन्द्र, पटना के जिला युवा अधिकारी पामिर सिंह, नेहरू युवा केंद्र छपरा के जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया, नमामि गंगे के राज्य परियोजना सहायक पवन कुमार सौरभ आदि ने दीप प्रज्वलित करके विधिवत शुरुआत की।

एनवाईकेएस, पटना द्वारा आयोजित युवा उत्सव कार्यक्रम का मुख्य विषय पंच प्रण था, जिसके अंतर्गत पांच विभिन्न विधाओं में  जैसे पेंटिंग, कविता लेखन, भाषण प्रतियोगिता, फोटोग्राफी एवं संस्कृतिक कार्यक्रम था। इन प्रतियोगिताओं में पटना के युवा प्रतिभागियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद विवेक ठाकुर ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा शक्ति ही भारत का भविष्य निर्धारित करेगी। उन्होंने विभिन्न व्यवहारिक उदाहरणों के माध्यम से भी युवाओं को प्रोत्साहित कर सभी को पंच प्रण की शपथ भी दिलाई। उन्होंने नेहरू युवा केन्द्र संगठन द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों एवं गतिविधियों की प्रशंसा भी की। 

कार्यक्रम में विशेषकर सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर उपस्थित प्रतिभागियों ने सभी अतिथियों एवम दर्शकों को भाव विभोर कर दिया। युवा उत्सव कार्यक्रम में विभिन्न सरकारी विभाग जैसे सूचना प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना, एमएसएमई विभाग, केवीआईसी, पटना, विभिन्न उभरते स्टार्ट अप के स्टाल्स पर विभिन्न योजनाओं संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दर्शायी गयी थी, जिसे उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा भी सराहा गया। 

भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः प्रथम कुमारी कौशिकी, द्वितीय अनीश कुमार व तृतीय शिवम जयसवाल; पेंटिंग में प्रथम करन कुमार शर्मा, द्वितीय इंशा उज़्मा एवं खुशी तथा कविता लेखन में प्रथम दीक्षा त्यागी द्वितीय नृपेंद्र व तृतीय नीरज कुमार वही मोबाइल फोटो ग्राफी में प्रथम स्थान ऋतु प्रिया, द्वितीय स्थान विवेक कुमार झा व तृतीय स्थान नीतीश कुमार वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम स्थान मृदंगम आर्ट स्कूल टीम, द्वितीय मगध महिला कॉलेज टीम व तृतीय स्थान एनआईटी, पटना की टीम ने प्राप्त किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र पटना के सभी राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक, विभिन्न युवा मंडल सदस्यगण, एन आई टी पटना के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।

कार्यक्रम एनएसएस, एनआईटी पटना के सहयोग से आयोजित किया गया।

– AnjNewsMedia Presentation

Leave a Comment

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!